13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परामर्शदात्री समिति की बैठक आज

परामर्शदात्री समिति की बैठक आज

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की परामर्शदात्री समिति की बैठक बुधवार को कुलपति प्रो बीएस झा की अध्यक्षता में होगी. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि वर्ष 2020 के बाद आज तक परामर्शदात्री समिति की कोई बैठक नहीं हुई है. इसके कारण कार्य संपादन में कठिनाईयों को सामना करना पड़ रहा है. इसी को दृष्टिपथ में रखते हुए गत दिनों एनएसएस मैनुअल (संशोधित)-2006 में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप 29 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है और उसकी बैठक आयोजित की जा रही है. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा और आवश्यक निर्णय लिए जाएंगे. इससे एनएसएस को गति मिलेगी. उन्होंने बताया कि बैठक में आने वाले दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन पर भी विचार किया जायेगा. इनमें प्रधानाचार्यों की बैठक, कार्यक्रम पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण और स्वयंसेवकों के लिए सात दिवसीय विशेष शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन शामिल है. इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देने का मुद्दा भी प्रमुख है. उन्होंने बताया कि बैठक में वर्षभर का बजट और विभिन्न महाविद्यालयों को मिलने वाले अनुदान और कार्यक्रम पदाधिकारियों को पॉकेट एल्वाइंस के भुगतान का मुद्दा शामिल है. उन्होंने बताया कि बैठक में भाग लेने के लिए क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार मधेपुरा पहुंच चुके हैं. समिति के सभी सदस्यों को ईमेल एवं वाट्सएप के माध्यम से समिति के सभी सदस्यों को सूचना प्रेषित की जा रही है. सदस्यों में कोसी प्रमंडल प्रमंडलीय आयुक्त या उनके प्रतिनिधि, कुलसचिव, निदेशक (उच्च शिक्षा), क्षेत्रीय निदेशक (एनएसएस), ट्रेनिंग, ओरिएंटेशन एंड रिसर्च सेंटर (टीओआरसी), रांची के समन्वयक पदेन सदस्य हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel