चौसा. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीनियां, चौसा में प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार की अध्यक्षता में डॉ भीमराव आंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान दिवस मनाया गया. प्रधानाध्यापक ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर, हम उस मार्गदर्शक दस्तावेज का सम्मान करते हैं, जो हमारे लोकतंत्र को परिभाषित करता है एवं प्रत्येक भारतीय नागरिक के अधिकारों, स्वतंत्रता एवं कर्तव्यों को सुरक्षित करता है. मौके पर शिक्षक गोविंदा कुमार ने आंबेडकर के योगदान पर प्रकाश डालते कहा कि हमारे संविधान द्वारा सुरक्षित मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य हमें सशक्त बनाते हैं, साथ ही हमें अपने साथी नागरिकों के प्रति हमारी जिम्मेदारी की भी याद दिलाते हैं. मौके पर शिक्षक कुंदन कुमार, दीपक कुमार, अनिरुद्ध प्रताप सिंह, संजीव कुमार, जीवन ज्योति पासवान, मो अजहर उद्दीन, ममता कुमारी, कुमारी श्वेतलाना, अभिलाषा कुमारी, नविता कुमारी, शिल्पी कुमारी, पूजा कुमारी व समस्त छात्र-छात्राएं सोनम, कोमल, राधा, गौरव कुमार सीमा, गौरी दीक्षित, प्रीति, सरस्वती, रूचि, दिलखुश, अभिषेक, हिमांशु कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

