उदाकिशुनगंज.
अवर निबंधन कार्यालय के कातिब संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष मिश्र का गुरुवार को निधन हो गया है. उन्होंने उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या चार अपने आवास पर अंतिम सांस ली. निधन पर कातिब संघ के सदस्यों ने एक दिन के लिए कलम बंद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मौके पर अवर निबंधन पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, कातिब संघ अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन, दयानंद यादव, सुरेंद्र गुप्ता, संजय गुप्ता, चक्रधर मंडल, व्यापार संघ अध्यक्ष विक्रम कुमार साहा, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, बैधनाथ साह, पूर्व मुखिया संजीव कुमार झा आदि शोक जताया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

