मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अधीन भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी तेज कर दी गयी है. सेमिनार की सफलता के लिए विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है. बीएनएमवी कॉलेज के प्रधानाचार्य सह सेमिनार आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार के हवाले से मीडिया इंचार्ज डॉ संजय कुमार परमार ने बताया कि कई महत्वपूर्ण कमेटी गठित कर शिक्षक और कर्मचारियों को दायित्व सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि आतिथ्य सत्कार समिति और मैनेजमेंट कमेटी में 15-15 सदस्यों को शामिल किया गया है. आतिथ्य सत्कार समिति में डॉ शेफालिक शेखर, डॉ निजामुद्दीन अहमद, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ अर्चना सहाय, डॉ कुमारी अनामिका, डॉ स्वाति भारती, डॉ अनामिका, डॉ रीता कुमारी, डॉ हेमा कुमारी, डॉ रीतू रत्नम, डॉ ब्यूटी कुमारी, डॉ कुमार ऐश्वर्य, डॉ बिट्टू कुमार, डॉ महेश कुमार और अनुप्रिया को शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि मैनेजमेंट कमेटी में डॉ रविन्द्र कुमार, डॉ ब्रह्मानंद ठाकुर, डॉ सिकंदर कुमार, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ बीना प्रसाद, डॉ अनिल कुमार अनल, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ अनिल कुमार, डॉ रविशंकर कुमार, सुजीत कुमार, डॉ प्रेम सुंदर प्रसाद, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ अरुण कुमार यादव और डॉ आलोक कुमार को दायित्व दिया गया है. प्रधानाचार्य प्रो संजीव कुमार ने बताया कि डॉ सत्येंद्र कुमार को सेमिनार का ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी बनाया गया है, जबकि डॉ शंभू राय, डॉ प्रभाकर कुमार और डॉ कमलेश कुमार को जॉइंट ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी बनाया गया है. डॉ बीना प्रसाद को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने बताया कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम, जैव विविधता संरक्षण व आईटीके में आदिवासियों का योगदान पर सेमिनार का आयोजन 28 व 29 नवंबर को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

