मधेपुरा आनंद विहार वार्ड नंबर तीन में चार फीट का एक गहुंवन कोबरा सांप मिला, जिसे वन विभाग की टीम ने शनिवार को पकड़ लिया. वार्ड पार्षद शशि कुमार यादव ने बताया कि मोहल्ले में कई दिनों से कोबरा सांप चहलकदमी कर रहा था. जैसे ही उन्हें पता चला, तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना देकर उदाकिशुनगंज से कैलाश पासवान को सांप के रेस्क्यू के लिए बुलाया. श्री यादव ने बताया कि सांप को लेकर वार्डवासियों के बीच डर का माहौल बन गया था. वन विभाग द्वारा सांप को पकड़ कर ले जाने के बाद स्थिति सामान्य हुई. वन विभाग की टीम ने बताया कि इस कोबरा सांप की आयु लगभग 60 वर्ष से भी ज्यादा है. यह बहुत ही खतरनाक और जहरीला सांप है. कैलाश पासवान ने पार्षद शशि यादव के घर के बगल स्थित संजय यादव के घरेलू परिसर से कोबरा सांप को पकड़ा. उन्होंने बताया कि कहीं भी इस तरह के विषैला सांप पाया जाता है तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें. श्री पासवान ने बताया कि इस तरह के सैकड़ों सांपों का उन्होंने रेस्क्यू किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है