उदाकिशुनगंज . प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को राजस्व महाअभियान को लेकर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता सीओ हरिनाथ राम ने की. बैठक में राजस्व बंदोबस्ती पदाधिकारी पिंटू कुमार, सूर्य नारायण चौधरी, संतोष कुमार आदि ने भाग लिया.सीओ ने बताया कि राजस्व व भूमि सुधार विभाग द्वारा राज्य भर में राजस्व महाअभियान कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य घर-घर पहुंच कर भूमि संबंधित दस्तावेज और अशुद्धियों को दूर करने का लक्ष्य निर्धारित की गयी है. इसके लिए राज्य में 16 से 15 सितंबर तक विभाग द्वारा गठित टीम के माध्यम से आपके घर पर जा- जाकर जमाबंदी पंजी की प्रति और जो आपके आवश्यक हो, वह आवेदन प्रपत्र वितरित करेंगे. वही सभी राजस्व मौजा में इस टीम के पहुंचने की तिथि अंचल के माइक्रो प्लान के माध्यम से दी जायेगी. सीओ ने कहा कि प्रत्येक हल्का में कम से कम एक सप्ताह में दो तिथि को शिविर का आयोजन किया जायेगा. ताकि किसी को आवेदन भरने का पर्याप्त समय मिल सके. मौके पर हल्का कर्मचारी कृष्ण कुमार सिंह,आशीष रंजन,मनीष कुमार, धनंजय कुमार पांडेय, सतीश कुमार व सुधीर कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

