मधेपुरा रविवार को ज़िला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा का आयोजन रेलवे स्टेशन परिसर में ज़िला प्रशासन के सहयोग से किया गया. इस कार्यक्रम में वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, साएक आलम,ग्रामीण विकास पदाधिकारी , जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी एवं समाज सेवी तथा ज़िला परिषद के स्वच्छता कर्मी ने श्रमदान किया. ज़िला प्रशासन के द्वारा इस श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता के साथ साथ मधेपुरा में हो सर्वाधिक मतदान का संदेश भी नगरवासियों को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

