20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छता ही सेवा है ” कार्यक्रम, साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

आमजनों की सहभागिता भी जरूरी

मधेपुरा. स्वच्छता ही सेवा है ” कार्यक्रम के तहत नगर परिषद कार्यालय से पैदल मार्च करते हुये कॉलेज चौक सहित अन्य जगहों पर साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. नगर विकास एवं आवास विभाग तथा जिला प्रशासन के दिशा निर्देश पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी, मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा की अध्यक्षता में नप के सफाईकर्मियों व शहर के प्रबुद्धजनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं मौजूद रहे. मौके पर सभी को स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलवाया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी ने कहा कि दिनांक 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक सरकार द्वारा चलाये जा रहे इस अभियान के तहत साफ सफाई का कार्य किया जायेगा. इसमें आमजनों की सहभागिता भी जरूरी है. पूर्व पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि आज जो इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वो काफी प्रशंसनीय है. सभी आदमी को खुद भी अपने आस-पड़ोस को साफ सुथरा रखना चाहिये. स्वच्छता में ही ईश्वर का वास होता हैं. समाजसेवी शौकत अली ने कहा कि इस तरह के आयोजन के लिए राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन व नगर प्रशासन सभी धन्यवाद के पात्र हैं. इस मौके पर इसरार अहमद पार्षद, मो नजमुल होदा पार्षद प्रतिनिधि उर्फ कारी, गौरी यादव, नपं कर्मी दीपक कुमार, समरजीत सिंह, मानव कृष्णमूर्ति, राय जी, सफाई सुपरवाइजर मो. अनवर, केशव कुमार, अनमोल कुमार एवम भारी संख्या में सफाई कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel