ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में सेविका, एएनएम, आशा व स्थानीय महिलाएं उपस्थित थीं. इस दौरान गर्भवती व धात्री माताओं के साथ-साथ सात माह से छह वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया गया. किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी . गर्भवती माताओं को आयरन की गोलियां भी वितरित की गयी. सेविकाओं ने बताया कि कुपोषण से बचाव और बच्चों को विभिन्न रोगों से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लगातार टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. मौके पर दर्जनों बच्चों, गर्भवती व धात्री माताओं ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

