सिंहेश्वर.
थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोपट्टी स्थित नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत शुक्रवार को हो गयी. इस बाबत कुमारखंड के श्रीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगवारा वार्ड नौ निवासी रौशन कुमार ने बताया कि उसका तीन वर्षीय पुत्र रौनक कुमार ननिहाल गया था. जहां घर के आगे नहर है. जिस पर बने बांस के चचरी को पार करने के दौरान वह पानी में गिर गया. निकालने के बाद मेडिकल कॉलेज ले गया, जहां डॉक्टरों ने रौनक को मृत घोषित कर दिया गया. इधर, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

