सदर थाना में एफआइआर, फोटो-वीडियो साक्ष्य सौंपे; पुलिस ने जांच तेज की, शहर में राजनीतिक सरगर्मी मधेपुरा. शहर में बुडको अंतर्गत जेबी कंपनी द्वारा चल रहे नाला निर्माण कार्य के दौरान बुधवार देर शाम हंगामा खड़ा हो गया. निर्माण स्थल पर कार्यरत श्रमिक सोनू निगम ने सदर थाना में आवेदन देकर सदर से राजद विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है. आवेदन के आधार पर सदर पुलिस ने कांड दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के भीमा निवासी श्रमिक सोनू निगम ने बताया कि 23 नवंबर की रात करीब 9:30 बजे पूर्णिया गोला चौक के पास नाला निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान विधायक प्रो चंद्रशेखर करीब 10 लोगों के साथ पहुंचे व कथित रूप से उन्हें थप्पड़ मारते हुए गाली देने लगे. भय के कारण वहां मौजूद सभी मजदूर काम छोड़कर भाग गए. पूर्व मुखिया पर प्रोजेक्ट मैनेजर से पैसे मांगने का आरोप सोनू निगम ने अपने आवेदन में यह भी कहा कि इससे पहले पूर्व मुखिया मुन्ना यादव द्वारा कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से पैसे की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि मैं गरीब मजदूर हूं. रोज की मजदूरी से ही परिवार चलता है. लगातार दबाव और भय के कारण काम करना मुश्किल हो गया है. फोटो, वीडियो व गवाहों की सूची पुलिस को सौंपी पीड़ित ने पुलिस को घटना की तस्वीरें, मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों की सूची भी सौंपी है. गवाहों में संतोष चौधरी, ज्योति जीवन सहित कई स्थानीय लोगों के नाम शामिल हैं. सदर थानाध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने बताया कि श्रमिक के आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है. उपलब्ध साक्ष्यों को जांच में शामिल किया जा रहा है. पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है. घटना के बाद से निर्माण स्थल पर काम ठप है. मजदूरों में भय और असुरक्षा की भावना देखी जा रही है, वहीं कंपनी प्रबंधन भी पूरे मामले को लेकर चिंतित बताया जा रहा है. जांच तेज, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी मामले के सामने आने के बाद शहर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. लोग पुलिस जांच की दिशा और घटना की पृष्ठभूमि को लेकर चर्चा कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि सभी उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

