ग्वालपाड़ा.थाना क्षेत्र के बारा निवासी आनंद कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर पड़ोसी अरुण कुमार सिंह उर्फ सुनील कुमार सिंह व संजय कुमार सिंह पर जान मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है. आनंद ने कहा कि गुरुवार की रात खाना खाकर सोया गया. रात करीब डेढ बजे अरुण , संजय चार अज्ञात लोगों के साथ हथियार लेकर आये व मुझे जान से मारने की नीयत से मुझ पर गोली चला दी, जिससे बाल-बाल बचे गये. इधर, थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

