आलमनगर. 30 मार्च को यूवीके कॉलेज करामा के वित्त समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 में वार्षिक बजट महाविद्यालय के लेखा समिति द्वारा प्रस्तुत किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ माधवेद्र झा ने की. बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि व शासी निकाय के सदस्य प्रो शिव कुमार यादव, महाविद्यालय के बर्सर प्रो शिव किशोर सिंह, पूर्व लेखा पदाधिकारी नंदन मिश्रा, सामान्य प्रशाखा परामर्शी रविंद्रनाथ आचार्य, लेखपाल अजय कुमार ठाकुर के साथ महाविद्यालय के शासी निकाय की सचिव हेमप्रभा देवी मौजूद रहीं. प्रधानाचार्य ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुमानित स्वीकृत वार्षिक बजट व्यय पांच करोड़ सात लाख 10 हजार आकलित है, जिसमें आतंरिक व अन्य स्रोत से आय एक करोड़ 82 लाख 48 हजार होने का अनुमान है. कुल तीन करोड़ 23 लाख 62 हजार रुपये के घाटे के साथ वार्षिक बजट को स्वीकृति इस शर्त के साथ प्रदान की गयी कि छात्रों के नामांकन संख्या घटने पर घाटा दर बढ़ सकता है, लेकिन अनुमानित व्यय में किसी भी प्रकार की कटौती से शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित नहीं हो. इसीलिए भविष्य में वार्षिक बजट के अंश में संशोधन किया जा सकेगा. वार्षिक बजट के स्वीकृति के क्रम में प्राथमिकता के साथ निर्णय लिया गया कि गत वित्तीय वर्षों के ऋण की राशि को अनिवार्य भुगतान मानते हुए चुकता किया जाए, ताकि भविष्य में आर्थिक संकट का सामना नहीं करना पड़े. छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावकों में भी इस प्रकार के वित्तीय पारदर्शिता से हर्ष है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है