9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएनएमयू को मिला नियमित प्राचार्यों की सूची

बीएनएमयू को मिला नियमित प्राचार्यों की सूची

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय को बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना से नियमित प्राचार्यों की सूची मिल गयी है. इसमें अशोक कुमार झा, गुलरेज रोशन रहमान, जवाहर पासवान, सुधीर कुमार सिंह, पवन कुमार, उपेंद्र पंडित व प्रिय रंजन कुमार (विधि) के नाम शामिल हैं. इसके बाद विश्वविद्यालय स्तर से इनकी नियुक्ति महाविद्यालय में की जायेगी. मालूम हो कि बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग ने 18 व 19 मार्च को इंटरव्यू के बाद बीएनएमयू समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के लिए 116 सफल आवेदकों की सूची जारी कर दी गयी थी. उम्मीदवारों का इंटरव्यू व एकेडमिक अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. इस सूची में बीएनएमयू अंतर्गत केपी कॉलेज मुरलीगंज के प्रभारी प्राचार्य डाॅ जवाहर पासवान, विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो पवन कुमार व एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा के प्रभारी प्राचार्य डाॅ उपेंद्र पंडित का भी नाम शामिल है. डाॅ जवाहर पासवान का चयन यूआर कोटि, प्रो पवन कुमार का चयन बीसी कोटि व डाॅ उपेंद्र पंडित का चयन ईबीसी कोटि में हुआ है. नियमित प्राचार्य की सूची जारी होने के बाद ऐसा लग रहा है कि बीएनएमयू के 11 अंगीभूत महाविद्यालयों को भी अब जल्द ही नियमित प्राचार्य मिल जायेंगे. मालूम हो कि बीएनएमयू समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में नियमित प्राचार्य के रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया दो साल पहले शुरू की गयी थी. वहीं आवेदन से लेकर फाइनल सूची जारी करने में करीब 16 महीने का समय लगा. बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग पटना ने आरक्षण कोटि के अनुसार 173 पदों के लिए 15 नवंबर 2023 को विज्ञापन जारी किया था. स्कूटनी के बाद पिछले महीने योग्य अभ्यर्थियों की सूची फाइनल हो सकी. वहीं 18 मार्च व 19 मार्च को इंटरव्यू के लिए सभी को पटना बुलाया गया था. गुरुवार को आयोग ने कोटिवार सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की. इनमें सामान्य वर्ग के 77, बीसी वर्ग के 16, ईबीसी वर्ग के 5, एससी वर्ग के 15 व विधि संकाय अंतर्गत 3 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण दिव्यांग व मूक बधिर कोटि के 5 सीटें खाली रह गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel