21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूपेंद्र चौक पर आज मनायी जायेगी भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि

भूपेंद्र चौक पर आज मनायी जायेगी भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि

मधेपुरा. समाजवादी चिंतक भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि आज मनायी जायेगी. समाजसेवी सह साहित्यकार डाॅ भूपेंद्र नारायण मधेपुरी ने कहा कि भूपेंद्र विचार मंच के अध्यक्ष डाॅ केके मंडल, उपाध्यक्ष प्रो सच्चिदानंद यादव, कोषाध्यक्ष डाॅ आलोक कुमार, सचिव परमेश्वरी प्रसाद यादव, समाजसेवी सह पूर्व नप उपाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, पूर्व कुलसचिव प्रो सचिंद्र महतो, मो शौकत अली, डाॅ सुरेश कुमार भूषण, डाॅ अरुण कुमार, सतीश चंद्रा, संत कुमार, भारत भूषण, आनंद कुमार, शिवजी साह, विनोद प्राणसुखका, महेंद्र साह, रंगकर्मी विकास कुमार आदि की मौजूदगी में बुधवार को भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि मनायी जायेगी. आवागमन में अवरोध के मद्देनजर माल्यार्पण व पुष्पांजलि के बाद संक्षिप्त श्रद्धांजलि के साथ समापन होगा. डा मधेपुरी ने कहा कि विस्तृत कार्यक्रम घैलाढ़ प्रखंड के गुड़की हाट चिकनौटवा में होगा. जहां गठित स्वागत समिति के अध्यक्ष कमलेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि राजेश टाइगर, सहयोगी सदस्य दीप नारायण यादव, गौरीशंकर यादव ने समाजवादियों के प्रेरणास्रोत भूपेंद्र बाबू के विचारों को फैलाव देने की पूरी तैयारी कर ली है.

समाजवादी चिंतकों से सजेगा मंच, भूपेंद्र बाबू के विचारों पर चिंतन आज

मधेपुरा. स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्यतिथि बुधवार को मनायी जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. भूपेंद्र विचार मंच के सचिव परमेश्वरी यादव ने बताया कि बुधवार को भूपेंद्र बाबू की पुण्यतिथि वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा. पहले सत्र में जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक स्थित भूपेंद्र की प्रतिमा पर सुबह सात बजे माल्यार्पण किया जायेगा. वहीं दूसरे सत्र में चिकनौटवा में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें राजनीतिक व सामाजिक चिंतकों का जुटान होगा. वहीं भूपेंद्र बाबू के विचारों पर चिंतन किया जायेगा. विचार मंच के अध्यक्ष पूर्व प्रतिकुलपति प्रो केके मंडल ने कहा कि भूपेंद्र बाबू, मधेपुरा के गौरव रत्न हैं, जो हर दौर में याद किये जायेंगे. उनके पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने की अपील की. स्वागत समिति के अध्यक्ष कमलेश प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि राजेश टाइगर, सहयोगी दीप नारायण यादव व गौरी शंकर यादव हर स्तर पर आखिरी दौर में तैयारी को अंतिम रूप देने में लगे हैं. स्वागत समिति के अध्यक्ष कमलेश प्रसाद यादव ने बताया कि जगह-जगह बैनर लगाकर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया गया है. वहीं आसपास के लोगों को आमंत्रण पत्र दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें