मधेपुरा.
मधेपुरा के बलबीर कुमार का चयन अंडर 14 बिहार राज्य फुटबॉल टीम में हुआ है, जो एक दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट जो मध्यप्रदेश में आयोजित होगा. इसमें बलबीर बिहार की ओर से खेलेंगे. बलबीर के पिता अमरजीत कुमार शिक्षक हैं एवं इनके दादा बमबहादुर यादव मधेपुरा टाउन क्लब के कप्तान व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी थे. बताते चले कि 2024/25 में संपन्न हुये सुब्रतो मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल में बलबीर बिहार राजकीय टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. इसके लिए बलबीर को भारतीय वायु सेना की तरफ से 25 हजार रुपये का स्कॉलरशिप भी दिया जाता है. बलबीर के चयन पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव, सचिव अमींद्र कुमार अमर उर्फ मिथुन, कोषाध्यक्ष सुशांत कुमार उर्फ बमबम यादव, संयोजक सुधांशु यादव, कोच साहब डॉ रामकृष्ण यादव, बलबीर के कोच करने वाले एवं बिहार राज्य टीम के कप्तान रह चुके ब्रह्म नाथ गांगुली उर्फ गोदाय दा, राजेंद्र यादव, बलबीर के साथी खिलाड़ी हिमराज, सोनू, धनराज, अंकित, निखिल, अमृत, प्रतीक, रिशु, सूरज आदि ने खुशी जाहिर की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

