7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतुल अंजान का जाना वाम विचारधारा की बड़ी क्षति : राठौर

अतुल अंजान का जाना वाम विचारधारा की बड़ी क्षति : राठौर

मधेपुरा. सीपीआइ के राष्ट्रीय सचिव व अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान के निधन पर वाम युवा संगठन एआइवाइएफ के जिलाध्यक्ष हर्ष वर्धन सिंह राठौर ने संगठन की ओर से श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि इसे वाम विचारधारा की बड़ी क्षति बताया है. राठौर ने कहा कि एआइएसएफ की उपज, वाम विचारधारा के संवाहक, राष्ट्रीय फलक की राजनीति में अग्रिम पंक्ति के वक्ता, अपनी बेबाकी के लिए चर्चित, बिहार में जन्मे, लेकिन यूपी को केंद्रीय कर्मभूमि बनाने वाले, भारत के मानचित्र के हर कोने में आम आवाम के दिलों में बसने वाले अतुल कुमार अंजान का निधन देश व वाम विचारधारा की बड़ी क्षति है. वह सीपीआइ के अग्रिम पंक्ति के नेता ही नहीं, बल्कि वाम विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों में सर्वाधिक प्रिय जन नेता थे. विशेषकर हिंदी पट्टी में जन सरोकार से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता में उनका जोड़ नहीं था. लंबे समय से कई बीमारियों से जूझते हुए उन्होंने लखनऊ में आखिरी सांस ली. राठौर ने कहा कि अतुल कुमार अंजान यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. उनके रूप में सीपीआइ व अखिल भारतीय किसान सभा ने ही नहीं बल्कि वाम विचारधारा ने अपना एक मजबूत सारथी खो दिया. लोग उनके अंदाज को मिस करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें