15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उप मुख्य पार्षद ने नगर व आवास विभाग को भेजा आवेदन, कार्रवाई की मांग

उप मुख्य पार्षद ने नगर व आवास विभाग को भेजा आवेदन, कार्रवाई की मांग

उदाकिशुनगंज. कर वसूली को लेकर आमजनों की परेशानी को देखते हुये नप के उपमुख्य पार्षद मिंकी कुमारी ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने नप की मनमानी के खिलाफ नगर व आवास विभाग को शिकायत आवेदन भेजकर कार्रवाई की मांग की है. नगर परिषद क्षेत्र में होल्डिंग टैक्स वसूली को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है. व्यवसायी कर वसूली को नप की मनमानी मान रहे हैं. कर वसूली के खिलाफ बुधवार को व्यवसायियों का गुस्सा भड़क उठा. उसके बाद व्यवसायियों ने कर नहीं देने का निर्णय लिया. वहीं नप के मनमानी के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया. शिकायत आवेदन में बताया गया है कि नगर परिषद की ओर से हाउस होलडिंग टेक्स के रूप में बिहार नगर पालिका संपत्ति कर (निर्धारण संग्रहण और चराली) नियमावली 2013 के विपरित एआरवी वेल्यू के अनुरूप मनमाने तरीके से कर वसूली की जा रही है. बताया गया है कि नवगठित नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व अन्य के मिलीभगत से आमजनों से होल्डिंग टैक्स के रूप में व्यवसायिक व आवासीय परिसर का टेक्स प्रति एसक्वार फीट में 20 प्रतिशत का व्यावसायिक परिसर पर छूट तथा आवासीय परिसर में 30 प्रतिशत की छूट देने का प्रावधान है. नियमावली के अनुकूल नौ प्रतिशत ही कर वसूली की जानी चाहिये था. जबकि नवगठित नगर परिषद कार्यालय की ओर से टैक्स वसूली के लिए जिन कर्मी को नियुक्त किया गया है, उनके साथ, जो भी पदाधिकारी टैक्स वसूली के लिए जा रहे है, वे लोग एसक्वार फीट से नगर परिषद की ओर से जो दर निर्धारित की गयी है, उसके अनुरूप एआरवी वेल्यू जो बनता है, उस अनुरूप टैक्स की वसूली नजायज तरीके से कर रहे है. नवगठित नगर परिषद उदाकिशुनगंज के कार्यालय से जो पत्र जारी की गयी है उसमें विभाग का पत्रांक दिनांक अंकित नहीं है. इस मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के साथ लोगों से अवैध तरीके से वसूल की गई राशि लौटाने का आग्रह किया गया है. 43 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब हो रही वसूली नगर परिषद उदाकिशुनगंज द्वारा बाजार के व्यवसायियों से मनमाने तरीके से 43 रुपये प्रति स्क्वायर फीट के हिसाब से मापी कर रसीद थमाकर जबरन टैक्स वसूली किया जा रहा है. हालांकि की लोगों के विरोध के बाद तत्काल वसूली बंद कर दिया गया है. यद्यपि इस दौरान कई लोगों से राशि वसूल की गयी, जबकि मापी कर कइयों को रसीद थमा दिया गया. बाजार के व्यवसायियों ने कहा है क पहले टैक्स वसूली का पैमाना तय करें. पैमाने को सार्वजनिक किया जाय. तय कर सार्वजनिक नहीं करने तक कर जमा नहीं किया जायेगा. —– नियमानुसार होल्डिंग टैक्स प्रक्रिया अपनाया जा रहा है. कुछ लोग व्यवसायियों को उकसा कर मामले को आगे बढ़ा रहे हैं. सारे आरोप बुनियाद है. टैक्स वसूली का काम जारी रहेगा. कमलेश कुमार, कार्यपाल पदाधिकारी, नगर परिषद, उदाकिशुनगंज.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel