मधेपुरा. मतगणना केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रथम स्तरीय जांच के लिए मेटल डीएफएमडी की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान मेटल डिटेक्टर के साथ विशेष शाखा के पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की पूर्ण जिम्मेदारी थी कि किसी भी परिस्थिति में अनधिकृत व्यक्ति मतगणना हॉल में प्रवेश नहीं करें. इस दौरान प्रतिनियुक्त पदाधिकारी प्रवेश करने वाले हरेक व्यक्ति की चेकिंग पूरी मुस्तैदी के साथ की. आपात स्थिति के लिए मतगणना केंद्र पर चिकित्सा व्यवस्था की गयी थी. इसके लिए चिकित्सा पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में चिकित्साकर्मी, एम्बुलेंस व प्राथमिक उपचार से संबंधित सभी जीवन रक्षक दवाइयों के साथ चिकित्सक मतगणना समाप्ति तक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

