12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीसीए विभाग में नामांकन जारी

बीसीए विभाग में नामांकन जारी

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय द्वारा जारी निदेश के आलोक में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय के बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) विभाग में नामांकन चल रहा है. प्रधानाचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि नौ जुलाई है. इसलिए नामांकन कार्यों के लिए रविवार को साप्ताहिक अवकाश व सोमवार को मुहर्रम के दिन भी विभाग खुला रहेगा. नामांकन से संबंधित कार्य होगा. समन्वयक डॉ सुधांशु शेखर ने बताया कि चयनित विद्यार्थी पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न पांच बजे तक विभाग में सभी अभिलेखों के साथ विभाग आकर नामांकन करा सकते हैं. नामांकन शुल्क नौ हजार रुपये है. एससी-एसटी के लिए शुल्क आठ हजार सात सौ साठ निर्धारित है. उन्होंने बताया कि नामांकन के समय मैट्रिक व इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रवेश पत्र तथा मूल/औपबंधिक प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र व की छायाप्रति जमा करना जरूरी है. इसके साथ ही सीएलसी या टीसी की मूलप्रति, अप्लाई का प्रिंट आउट, पेमेंट रसीद व दो अद्यतन रंगीन फोटो भी जमा करना आवश्यक है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel