13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, नोटिस की घोषणा होते ही बाजार में हड़कंप

अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त, नोटिस की घोषणा होते ही बाजार में हड़कंप

मधेपुरा. नगर परिषद के मुख्य बाजार क्षेत्र में लगातार बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गया है. प्रभात खबर में कई बार मुद्दा उठाए जाने के बाद जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है. शुक्रवार को प्रशासन की ओर से एक रिक्शा पर लगे स्पीकर के माध्यम से बाजार में घूम-घूमकर अंतिम चेतावनी की घोषणा की गई, जिसे सुनकर दुकानदारों एवं राहगीरों में हलचल तेज हो गई. स्पीकर द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि मुख्य बाजार की सड़क के दोनों ओर किए गए सभी प्रकार के अतिक्रमण जैसे दुकानों के आगे बढ़ाए गए शेड, ठेला, बेंच, डिस्प्ले बोर्ड, सड़क पर रखे सामान आदि को 27 नवंबर से 28 नवंबर तक स्वयं हटा लेना अनिवार्य है. तय समय सीमा के बाद चार दिसंबर तक जिला प्रशासन एवं नगर प्रशासन की संयुक्त टीम अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाएगी. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कार्रवाई के दौरान होने वाली किसी भी क्षति के लिए संबंधित व्यक्ति स्वयं जिम्मेदार होगा. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण के कारण बाजार में जाम की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है. सुबह-शाम स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों एवं आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार एंबुलेंस भी जाम में फंस रही है, जिससे आपातकालीन स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो जाती है. घोषणा सुनते ही बाजार की गतिविधियां तेज हो गईं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के फैसले का स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि यदि अभियान गंभीरता से चलाया गया तो बाजार की भीड़भाड़ कम होगी एवं यातायात व्यवस्था बेहतर होगी. लंबे समय से अतिक्रमण हटाने की मांग कर रहे लोगों को उम्मीद है कि इस बार बाजार को वास्तव में अतिक्रमण मुक्त बनाया जाएगा. प्रशासन ने दोहराया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel