उदाकिशुनगंज. नीति आयोग के अपर सचिव मिशन डायरेक्टर दिव्यांशु कुमार शुक्रवार की देर शाम उदाकिशुनगंज पहुंचे. उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल का जायजा लिया. साथ ही चिकित्सकों व कर्मियों के साथ बैठक की. इस दौरान वह अस्पताल की व्यवस्था से अवगत हुए. निरीक्षण के दौरान व्यवस्था में कमियों को दूर करने का निर्देश दिये. साथ ही कमियों को पूरा करवाने का भरोसा दिलाया. उनके यहां पहुंचने पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ पीपी राजन और अन्य ने स्वागत किया. वहीं पर अपर सचिव को बुके देकर सम्मानित किए. उसके बाद अपर सचिव अस्पताल पहुंचे. उन्होंने सभी वार्डों का निरीक्षण किया. चिकित्सक कक्ष, ओपीडी, इमरजेंसी, आपरेशन कक्ष, रोगी के रहने, खाने आदि व्यवस्था की जांच की. विशेष रूप से मरीजों को मिलने वाली सुविधाएं के बारे में जानकारी प्राप्त की. वार्डों में मौजूद मरीजों से बात कर उनसे व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. जहां मरीजों ने व्यवस्था सुदृढ़ होने की बात कही. जांच व्यवस्था को लेकर भी चर्चाएं की की. यहां पर एक्स- रे और खून जांच की व्यवस्था होने का पता चला. वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होना भी बताया गया. निरक्षी पदाधिकारी को हाल के दिनों में ऑपरेशन की व्यवस्था शुरू होने का पता चला. बताया कि पहले नार्मल डिलीवरी की ही व्यवस्था थी. अब सिजिरियन का भी व्यवस्था आरंभ हुआ है. निरक्षी पदाधिकारी ने चिकित्सा पदाधिकारी से कहा कि कमजोर बच्चों के बारे में पता लगाएं. इसके लिए आंगनबाड़ी के सीडीपीओ से संपर्क करें. कमजोर बच्चों के लिए सरकार ने पूरी व्यवस्था कर रखा है. उन्होंने अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ पीपी राजन से कहा कि आप समस्या बताए. व्यवस्था में क्या कमियां हैं. उसे हम पूरा करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन की व्यवस्था करा दिया जाएगा, जिससे जांच में मरीजों को आसानी होगी. मौके पर उपाधीक्षक डाॅ पीपी राजन, डाॅअंकित सौरभ,डाॅ प्रिती कुमारी, डाॅ सरिता, जिला योजना समन्यवक मुकेश कुमार, डाॅ अंजुम अकबार, डाॅ विकेश कुमार, डाॅ अनिल कुमार, जीएनएम दीनदयाल शर्मा, स्वास्थ्य कर्मी लुसी कुमारी, अर्चना कुमारी, स्वेता कुमारी, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

