बिहारीगंज. पुलिस ने सोमवार की रात्रि में पूर्णिया जिला बीकोठी पश्चिम भतसरा चाय टोला में छापेमारी कर फरार नामजद अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने भतसरा चाय टोला सोनु कुमार पिता साहेब मंडल को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार सिंह ने बताया कि कांड संख्या 294/24 नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में अभियुक्त को गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

