26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभाविप ने चलाया प्राध्यापक खोजो अभियान

अभाविप ने चलाया प्राध्यापक खोजो अभियान

प्रतिनिधि, मधेपुरा

बीएन मंडल विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में मंगलवार को छात्र संगठन अभाविप की ओर से प्राध्यापक खोजो अभियान चलाया गया. सुबह 10.30 बजे अभाविप नेताओं ने सबसे पहले विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय के सभी विभागों का भ्रमण किया. स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग को छोड़ शेष सभी विभाग के एचओडी और शिक्षक गायब मिले. इसके बाद सामाजिक विज्ञान संकाय, मानविकी संकाय व परीक्षा भवन में संचालित पीजी विभागों का भ्रमण किया. अधिकांश पीजी विभागों में ताला लटका मिला. हालांकि कुछ विभाग के एचओडी और एक-दो शिक्षक उपस्थित थे. अभाविप के उत्तर बिहार प्रांत मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि छात्रों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि बीएनएमयू के शैक्षणिक परिसर स्थित पीजी विभागों में समय पर शिक्षक और कर्मी उपस्थित नहीं रहते हैं, इस कारण छात्रों का पठन-पाठन बाधित हो रहा है. छात्रों की शिकायत पर मंगलवार को हमलोगों ने विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों का भ्रमण किया. इस दौरान अधिकांश विभाग में ताला लटका मिला. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में अराजकता का माहौल है. विभाग में विद्यार्थियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. सबसे दयनीय स्थिति परीक्षा भवन में संचालित विभिन्न विभागों की है. कई महीनों से वर्ग कक्ष और शौचालय की सफाई नहीं हुई है. वहीं सीनेट सदस्य सह अभाविप नेता रंजन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर से अधिकांश शिक्षक गायब ही रहते हैं. मंगलवार को भी विभिन्न विभागों के एचओडी व शिक्षक गायब थे. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कुलसचिव और राजभवन से की जायेगी. विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि दो लाख वेतन पाने वाले शिक्षक भी समय से विभाग नहीं आते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर अमोद आनंद, नवनीत सम्राट, राजू सनातन, अजय कुमार, अंशु कुमार, सोनू कुमार, अंकित आनंद आदि मौजूद थे.

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर में अराजकता का माहौल है. विभाग में विद्यार्थियों के लिए कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है. सबसे दयनीय स्थिति परीक्षा भवन में संचालित विभिन्न विभागों की है. कई महीनों से वर्ग कक्ष और शौचालय की सफाई नहीं हुई है. वहीं सीनेट सदस्य सह अभाविप नेता रंजन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक परिसर से अधिकांश शिक्षक गायब ही रहते हैं. मंगलवार को भी विभिन्न विभागों के एचओडी व शिक्षक गायब थे. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत कुलसचिव और राजभवन से की जायेगी. विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि दो लाख वेतन पाने वाले शिक्षक भी समय से विभाग नहीं आते हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मौके पर अमोद आनंद, नवनीत सम्राट, राजू सनातन, अजय कुमार, अंशु कुमार, सोनू कुमार, अंकित आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें