ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सरौनी कला पंचायत के वार्ड नंबर 11 शर्मा टोला में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी, जिससे रंजन ऋषिदेव, इंदल ऋषिदेव, मंजेश ऋषिदेव, रणजीत ऋषिदेव समेत सात लोगों का घर जल गया, जिससे लाखों की क्षति हुई. लोगों ने घटना की जानकारी अंचलाधिकारी को दी. अंचलाधिकारी देव कृष्ण कामत, राजस्व कर्मचारी विकास कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. अग्नि पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता दिया. वही सरकारी मुआवजा राशि देने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

