मुरलीगंज. मुरलीगंज-मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 के किनारे रहिका टोला में गुरुवार की रात स्पेयर पार्ट्स की दुकान में आग लग गयी, जिससे लाखों रुपये का सामान जल गया. स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. टूक टूक सेफ्टी जॉन के ऑनर प्रिंस कुमार ने बताया कि वे लगभग साढ़े सात बजे दुकान का बंद कर मार्केट चला गया. लगभग एक घंटा के बाद लौटने पर देखा कि आग लग गयी है. आगलगी से लगभग दस लाख रुपये का सामान व 35 हजार रुपया नकद जल गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

