आधा दर्जन जख्मी
Advertisement
जमीन कब्जे को लेकर मारपीट
आधा दर्जन जख्मी मधेपुरा : भर्राही थाना क्षेत्र के मधुबन वार्ड संख्या दो निवासी तेज नारायण साह व शंकर साह से जमीन को लेकर बुधवार को विवाद हुआ. मारपीट में दो महिलाओं समेत छह लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मियों से मधेपुरा पुलिस द्वारा फर्द बयान लेकर […]
मधेपुरा : भर्राही थाना क्षेत्र के मधुबन वार्ड संख्या दो निवासी तेज नारायण साह व शंकर साह से जमीन को लेकर बुधवार को विवाद हुआ. मारपीट में दो महिलाओं समेत छह लोग जख्मी हो गये. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जख्मियों से मधेपुरा पुलिस द्वारा फर्द बयान लेकर आगे की कार्रवाई जारी है. इस बाबत दोनों पक्ष ने विवादित जमीन को अपना बताते हुए एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाये हैं. एक पक्ष के जख्मी तेज नारायण साह ने कहा कि शंकर साह का पूरा परिवार मिलकर मेरे जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास कर रहा था. मना करने पर शंकर साह ने अपने सहयोगियों के साथ दबिया फरसा से हमला बोल दिया. इसके वजह से उनके परिजन जख्मी हो गये. उन्होंने बताया कि मेरे जमीन का परचा भी कटा हुआ है.
वहीं दूसरे पक्ष के शंकर साह ने बताया कि सीता देवी को उसके माता ने दान पत्र बना कर जमीन दिया. उस जमीन को जबरन तेज नारायण साह का पूरा परिवार जबरन दखल करना चाहता है. वहीं इस घटना में छोटे बच्चे भी चोटिल हैं. सदर अस्पताल में दोनों पक्ष से बंधन साह, कुंदन कुमार, बबलु कुमार, सबीता देवी, सीता देवी आदि अपना इलाज करवा रहे है. सदर थाना पुलिस ने जख्मी का फर्द बयान ले लिया गया. भर्राही ओपी प्रभारी ने बताया कि फर्द बयान आने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement