ePaper

बिहारीगंज में फूंका सीएम का पूतला

17 Oct, 2016 12:00 am
विज्ञापन
बिहारीगंज में फूंका सीएम का पूतला

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पर सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिहारीगंज में एक पक्षीय कार्यवाही के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार को पूतला फूंका. मौके पर कार्यकर्ताओं ने घटना के जिम्मेवार डीएसपी रहमत अली को मधेपुरा में ही रखे जाने का विरोध करते हुए जम कर नारेबाजी […]

विज्ञापन

मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित सुभाष चौक पर सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिहारीगंज में एक पक्षीय कार्यवाही के खिलाफ सीएम नीतीश कुमार को पूतला फूंका. मौके पर कार्यकर्ताओं ने घटना के जिम्मेवार डीएसपी रहमत अली को मधेपुरा में ही रखे जाने का विरोध करते हुए जम कर नारेबाजी की. इस अवसर पर विहिप के प्रदेश सहमंत्री संजय सागर ने कहा कि बिहार सरकार के मुखिया वोट बैंक की राजनीति कर रहे है. घटना के दोषी डीएसपी के मधेपुरा में रहने से लोगों में आक्रोश है. अभाविप के विवि संयोजक राहुल कुमार यादव ने कहा कि बिहारीगंज की घटना प्रशासनिक लापरवाही का परिचायक है अगर समय से कार्रवाई की जाती तो बिहारीगंज की घटना टल सकती थी.

वहां कुछ लोग व्यक्तिगत राजनीति के स्वार्थ में आरएसएस का नाम ले रहे है. जबकि सभी लोग घटना को शांत कराने के लिए प्रयासरत थे. पूतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंदन यादव, बबलू राज, राज कुमार, सुरज ठाकुर, जटाशंकर कुमार, जिलीाध्यक्ष लोकशंकर कुमार, संतोष कुमार, विजय पासवान, बबलू रजक, अमित रजक, प्रेम शंकर कुमार, संजीव दास, अभिषेक कुमार, नितेश कुमार, गुंजन कुमार, नीतीश कुमार, रोहित कुमार, अमोद कुमार, राजीव यादव सहित दर्जनों की संख्या में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar