ePaper

दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

10 Oct, 2016 4:17 am
विज्ञापन
दर्शन के लिए मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

श्रद्धा. महागौरी की पूजा के बाद जिले में दुर्गा मंदिरों के पट खुले दुर्गा मंदिरों में रविवार को माता के महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गयी. वहीं सोमवार को माता के नवम सिद्धरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना की जायेगी. हालांकि रविवार की शाम ही नवमी का प्रवेश हो गया. इसलिए महिलाएं […]

विज्ञापन

श्रद्धा. महागौरी की पूजा के बाद जिले में दुर्गा मंदिरों के पट खुले

दुर्गा मंदिरों में रविवार को माता के महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना भक्ति भाव से की गयी. वहीं सोमवार को माता के नवम सिद्धरात्रि स्वरूप की पूजा अर्चना की जायेगी. हालांकि रविवार की शाम ही नवमी का प्रवेश हो गया. इसलिए महिलाएं देर शाम तक माता के दरबार में खोइचा भराई की रस्म अदा की. वहीं जहां बलि प्रदान की प्रथा पूर्व से चली आ रही है, वहां सोमवार को बलि प्रदान शुरू किया जायेगा. मंदिरों में शनिवार की रात तक श्रद्धालुओं के लिए माता का पट खोल दिया गया.
पट खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान भक्तों ने श्रद्धा भाव से माता की पूजा अर्चना की. जिले के सभी दुर्गा मंदिरों में दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. खासकर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी.
मधेपुरा : दुर्गा पूजा को लेकर मंदिरों में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस लिया हैं. पूजा पंडालों में शनिवार तक सुरक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति देखी गयी थी. पूजा पंडालों में व्याप्त समस्याओं को लेकर प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने पर प्रशासन सजग हो गयी. रविवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सजग दिखी. पूजा पंडालों में पुलिस के जवान सुरक्षा की कमान संभाल ली हैं. पूजा पंडालों के आस-पास पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त कर, रूट चाट भी तैयार कर दिया गया हैं.
हालांकि रविवार दोपहर तक भारी वाहन मुख्य बाजार में बिना रोक टोक के प्रवेश कर रही थी. इस कारण दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रही. जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन दोपहर बाद प्रशासन ने मुख्य बाजार में दो जगह पर बैरियर लगा कर बड़े छोटे सभी प्रकार के प्रवेश पर नो एंट्री लगा दिया. इस दौरान प्रशासनिक स्तर पर पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी हैं. बता दें कि जिला पदाधिकारी मो सोहैल एवं एसपी विकास कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चार अक्टूबर को ही संयुक्त आदेश जारी कर दिया था.
शहर के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा मंदिर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा.
मंदिर में पूजा के लिए पहुंची महिला श्रद्धालु.
शराबी व मनचलों की खैर नहीं
पूजा पंडालों में शराबी व मनचलों की खैर नहीं रहेगी. पुलिस कप्तान विकास कुमार ने इन बातों को गंभीरता से लिया हैं. जिले के विभिन्न पूजा पंडालों में पुलिस के जवान सादे लिबास में तैनात रहेंगे. एसपी ने कमांडो दस्ता को निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में मनचलों पर पैनी नजर रखें. वहीं मनचलों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का निर्देश एसपी ने दिया.
सादे लिबास में तैनात पुलिस के पदाधिकारी व जवान झपट मार गिरोह पर नजर बना कर रखेंगे. उधर, जिले भर के पूजा पंडालों में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी एवं पुलिस ब्रेथ एनेलाइजर लेकर तैनात रहेंगे. वहां शक होने पर मुंह में ब्रेथ एनेलाइजर लगाकर जांच किया जायेगा. जांच में शराब की पुष्टि होने पर पुलिस उक्त व्यक्ति को तुरंत गिरफतार करेगी.
यह जांच का सिलसिला विसर्जन जुलूस एवं मुहर्रम जुलूस में भी जारी रहेगा.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar