गांव में सिर्फ दस घरों में है बिजली सप्लाइ, आधा से ज्यादा गांव अधेरे में
Advertisement
उपभोक्ताओं ने पावरग्रिड में डाला डेरा
गांव में सिर्फ दस घरों में है बिजली सप्लाइ, आधा से ज्यादा गांव अधेरे में कुमारखंड : कुमारखंड लक्ष्मीपुर चंडी स्थान पंचायत के वार्ड नंबर आठ, नौ व दस के उपभोक्ता ने बिजली के लिए पावर ग्रिड में घंटों डेरा डाले रखा. उपभोक्ताओं का कहना था कि हमलोगों को बिजली का मीटर व तार लगा […]
कुमारखंड : कुमारखंड लक्ष्मीपुर चंडी स्थान पंचायत के वार्ड नंबर आठ, नौ व दस के उपभोक्ता ने बिजली के लिए पावर ग्रिड में घंटों डेरा डाले रखा. उपभोक्ताओं का कहना था कि हमलोगों को बिजली का मीटर व तार लगा दिया है. सिर्फ दस घर बिजली है. इससे हमारे गांव में तनाव कि स्थिति बनी हुई है. इससे पहले पोल गिरने के बाबत जेई अमरनाथ गुप्ता को कहने पर ठेकेदार गुडू कुमार, जेई रणधीर कुमार को बोला गया था. लेकिन आज तक कोई काम नहीं पायी है. तीन सौ बीपीएल परिवार में बिजली का वायरिंग व मीटर लगा रहने के बावजूद सिर्फ दस आदमियों के यहां बिजली जलती है. वहीं आमलोगों का कहना था कि तीन माह से हम लोग यहां दौड़ रहे हैं.
कई जगह पोल गिरने कि स्थिति में भी है. वहीं जेई के प्रभार में रवि आनंद (मुरलीगंज) से बातचीत करने पर बताया कि पोल ठेकेदार कार्य पुरा कर देगें. तब लाइन स्पलाई दी जायेगी. कुमारखंड थानाध्यक्ष ने लोगों को समक्षा कर जाने को कहा. मौके पर जिलापरिषद अंजनी कुमारी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार गांधी, रतन कुमार, दिलीप कुमार दीपक, प्रकाश कुमार, सचेन राम, सुदिष्ट नारायण यादव, नारायण चौधरी, देवनंदन यादव, जितेंद्र कुमार, एमडी सलीम, कृष्ण कुमार यादव बैनी सरमा ललन कुमार सहित दर्जनो लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement