शारदीय नवरात्र . शहर में दुर्गापूजा को ले हो रहे भव्य पंडालों के निर्माण
Advertisement
पूजा व पंडालों पर खर्च होंगे 22 लाख
शारदीय नवरात्र . शहर में दुर्गापूजा को ले हो रहे भव्य पंडालों के निर्माण शहर में दुर्गापूजा को लेकर तैयार हो रहे पंडालों के लिए करीब 12 लाख का खर्च आयेगा, वहीं पूजा आयोजन में करीब दस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस साल पंडालों की भव्यता देखते ही बनेगी. […]
शहर में दुर्गापूजा को लेकर तैयार हो रहे पंडालों के लिए करीब 12 लाख का खर्च आयेगा, वहीं पूजा आयोजन में करीब दस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस साल पंडालों की भव्यता देखते ही बनेगी.
मधेपुरा : वरात्र हिंदू धर्म का महापर्व है. आम तौर पर नवरात्र नौ दिनों का होता है. लेकिन, इस वर्ष नवरात्र में दस दिनों तक मां दुर्गा की अाराधना की जायेगी. दुर्गा पूजा को लेकर जिले भर में मां का मंदिर सज-धज कर तैयार हो रहे है़ं हर जगह पूजा की तैयारी जोरों पर चल रही है. देश के विभिन्न प्रांतों से आये हुए कलाकारों द्वारा माता की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप दिया जा रहा है़ माता के मंदिरों में साफ-सफाई के अलावे रंग रंगोन का कार्य संपन्न हो चुका है.
महंगाई के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है. शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर, बंगला दुर्गा, रेलवे स्टेशन व गोशाला चौक पर हरेक साल भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. इस वर्ष भी बन रहे पंडाल की भव्यता देखते ही बनेगी. पूजा आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि एक पंडाल को तैयार करने में करीब ढाई से तीन लाख का खर्च आता है. वहीं पूजा आयोजन में दो से ढाई लाख रुपये खर्च होता है. इस तरह शहर में दुर्गा पूजा को लेकर तैयार हो रहे पूजा पंडालों के लिए करीब 12 लाख का खर्च आयेगा वहीं पूजा आयोजन में करीब दस लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
शहर में कहां कहां होती है पूजा
शहर में चार जगहों पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जाती है. मुख्य बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर में वर्षों से नगरवासियों के द्वारा वैदिक रीति रिवाज के अनुसार मां जगदंबा की अराधना की जाती है. वहीं बांग्ला स्कूल परिसर में सदियों से मां दुर्गा की पूजा बंगाली प्रद्धति के अनुसार होती है. इसके अलावे रेलवे कॉलनी परिसर एवं गोशाला चौक स्थित दुर्गा मंदिर में वैदित रिति से पूजा अर्चना की जाती है. गौरतलब है कि गोशाला में वर्ष 2001 से माता का दरबार सज रहा है.
हर दिन रहेगा शुभ संयोग
इस वर्ष नवरात्रा में हर दिन शुभ संयोग है. शनिवार को गजकेसरी योग, रविवार और सोमवार को रवियोग, मंगलवार को अमृत योग, बुधवार व गुरूवार को सर्वार्ध सिद्धि, शुक्रवार को रवि योग, शनिवार को पर्जन्य सप्तमी योग, रविवार को सर्वार्ध सिद्धि योग सोमवार को महानवमी रवियोग रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement