29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांवों को विकसित व स्वच्छ बनाने की शपथ

गांधी जयंती . जिले भर की सभी पंचायतों में ग्राम सभा का किया गया आयोजन जिले की कई पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें गांवों को विकसित करने व स्वच्छ बनाने की शपथ ली गयी. शंकरपुर : खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरा झरकहा के […]

गांधी जयंती . जिले भर की सभी पंचायतों में ग्राम सभा का किया गया आयोजन

जिले की कई पंचायत में गांधी जयंती के अवसर पर पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसमें गांवों को विकसित करने व स्वच्छ बनाने की शपथ ली गयी.
शंकरपुर : खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोरा झरकहा के मध्य विद्यालय चौराहा में गांधी जयंती के अवसर पर मुखिया राजेंद्र यादव के अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. सभा के शुरुआत में ग्रामीण ने उपस्थित सरकारी कर्मी से सबाल किया कि कूपन वितरण पंचायत से दस किमी दूर क्यों किया जा रहा है. कम से कम पंचायत में केंद्र बनाकर वितरण किया जाय.
दस किमी दूर से कूपन लाने में काफी परेशनी का सामान कर पर रहा हैं. वही पंचायत के आम जनता और वार्ड सदस्य ने कई समस्या को ग्राम सभा में रखा. वही मुखिया राजेंद यादव ने कहा की पंचायत में विकास पहली प्राथमिकता में हैं. ग्राम सभा सभी पंचायत में किया गया. सभी कूपन वितरण का ही मामला प्रकाश में रहा.
सभा को पंचायत रोज़गार सेवक सुरेश कुमार, इंदिरा आवास सहायक अमित कुमार, पंचायत सेवक चंद्र किशोर सिंह, जिला से प्रतिनुक्त कर्मी आशीष कुमार, विकास मित्र रंजू कुमारी, लालो राम, पैक्स अध्यक्ष मुन्ना मेहता, जनक महात्मा सुनील कुमार, सुरेंद्र यादव, सुबोध ऋषिदेव, संतोष साह, अनिल यादव, श्याम किशोर, मो सरूदीन, जय कृष्ण यादव, उमेश मुखिया, बलदेव यादव, सीता राम यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन . ग्वालपाड़ा. गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड के पंचायतों मे ग्राम सभा आयोजित कर जनोपयोगी योजनाओं का चयन आम सहमती से की गयी. मौके पर पीआरएस सूर्य प्रताप सिह, ग्रामीण आवास सहायक अशोक कुमार, रजनीश कुमार, गणपति शर्मा, धनंजय कुमार, अरूण कुमार शर्मा, चंदनिया देवी उप मुखिया गीता देवी, आदि उपस्थित थे. टेमाभेला पंचायत में मुखिया सुनील कुमार की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
मौके पर उपमुखिया मंजु देवी, सुनीता देवी, उषा देवी, लूखो देवी, नागों दास, लक्ष्मी राम, किसान सलाहकार मुकेश कुमार आदि मौजूद थे. वहीं रेशना पंचायत में मुखिया भोला दास की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में आवास सहायक अजय पासवान, प्रखंड समन्वयक सुशील कुमार, पीएचईडी पप्पू कुमार, उपमुखिया संतोष कुमार, वार्ड सदस्य दीपक कुमार, पीआरएस सकलदेव कुमार के अलावे अन्य ग्रामीण मौजूद थे. सरोनी में मुखिया बेबी देवी, झलारी में मुखिया अर्चना देवी, खोखसी में नीलू सिंह, ग्वालपारा में मुखिया मंजु देवी के अलावे अन्य पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया.
ग्राम सभा में पंचायत के विकास का प्रस्ताव . कुमारखंड. कुमारखंड, प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में रविवार को ग्राम सभा की गई. कई पंचायत में पंचायत सेवक के नहीं पहुंचने से लोगों ने शोर शराबा कर प्रखंड विकास पदाधिकारी मणि माला कुमारी, तथा पीओ भोला दास को फोन कर सूचना दी गई. रामनगर महेश पंचायत के मध्य विद्यालय के प्रागंण में मुखिया रामतोनिया देवी की अध्यक्षता में की गई. मौके पर मनोज मुखिया, विवेक ठाकुर, मानस कुमार झा, ललित झा, आशुतोष झा, उप मुखिया साहिन प्रवीण, पैक्स अध्यक्ष सुधीर ठाकुर, वाड सदस्य, सरपंच, पंचायत समिति, उपसरपंच सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
ग्रामसभा में सरकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी . पुरैनी. सरकारी निर्देशानुसार गांधी जयंती के मौके पर प्रखंड अंतर्गत सभी नौ पंचायतों के पंचायत भवन में संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव की निगरानी एवं मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा आयोजित की गयी. ग्राम सभा में सभी वार्ड सदस्य, उपमुखिया एवं पंसस के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें