मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में बुधवार को धरने पर बैठे कर्मी की मौत के मामले में कुलपति डाॅ विनोद कुमार, कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह व प्रतिकुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि विवि के अस्थायी कर्मी फुलेश्वर मल्लिक की पत्नी लीला देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज पर
Advertisement
वीसी, प्रोवीसी व रजिस्ट्रार पर प्राथमिकी बीएनएमयू
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में बुधवार को धरने पर बैठे कर्मी की मौत के मामले में कुलपति डाॅ विनोद कुमार, कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह व प्रतिकुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा पर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि विवि के […]
कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में फुलेश्वर मल्लिक की पत्नी लीला देवी ने कुलपति सहित अन्य पदाधिकारियों पर लापरवाही बतरने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि विवि प्रशासन की लापरवाही के कारण उनके पति की मौत भूख व इलाज के अभाव में हुई है.
उधर, इससे पहले बुधवार की देर शाम डीएम व एसपी के हस्तक्षेप के बाद विवि परिसर से शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. हालांकि कर्मियों ने दिन भर शव को उठने नहीं दिया था. मौके पर डीएम मो सोहैल व एसपी विकास कुमार ने पहल करते हुए आक्रोशित अस्थायी कर्मियों से वार्ता की. वार्ता के दौरान प्रतिकुलपति डाॅ जयप्रकाश नारायण झा ने विवि की तरफ से नकद पचास हजार रुपये देने व आश्रित के एक परिजन को संविदा पर बहाल करने का आश्वासन दिया. वहीं डीएम मो सोहैल ने जिला प्रशासन की तरफ से पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार व कबीर अत्येंष्टि योजना से तीन हजार रुपये प्रदान करने की बात कही. मौके पर जिला प्रशासन ने परिजन को एक क्विंटल अनाज मुहैया कराया व प्रभारी कुलपति ने तत्काल दस हजार रुपये की राशि परिजनों को सौंपी. मामले को शांत कराने में भाजपा के किशोर कुमार मुन्ना, विजय कुमार विमल, विधायक रमेश ऋषिदेव, जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो विजेंद्र यादव की भूमिका सराहनीय रही.
दो दिनों से फुलेश्वर के घर का चौका बरतन था बंद
थाने में दिये आवेदन में मृतक कर्मी की पत्नी ने कहा है कि विगत दो माह से वेतन नहीं मिलने के कारण घर की माली हालत खराब हो गयी थी. दो दिनों से राशन पानी के अभाव में चौका बरतन भी बंद था. वहीं आर्थिक तंगी के कारण फुलेश्वर मल्लिक दवाई भी नहीं खा पा रहे थे. फुलेश्वर की पत्नी ने आवेदन में स्पष्ट किया है कि दो दिनों से फुलेश्वर धरना पर भूखे जा रहे थे और उनकी मौत भी भूख व इलाज के अभाव में हुई है.
विवि प्रशासन को ठहराया मौत का जिम्मेवार
लीला देवी ने बीएनएमयू के कुलपति डाॅ विनोद कुमार, प्रतिकुलपति डाॅ जय प्रकाश नारायण झा व कुलसचिव डाॅ कुमारेश प्रसाद सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को पति की मौत का जिम्मेवार ठहराते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिर्पोट नहीं आने के कारण मौत का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
धरने पर बैठे भूखे कर्मी की मौत का मामला
विवि मुख्य गेट पर शव के साथ शोक प्रकट करते अस्थायी कर्मचारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement