23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली के जर्जर तार पर दौड़ती है मौत

लापरवाही . जिले में विद्युत के जर्जर तार व पोल दे रहे हादसों को न्योता जिले में टूट हुए पोल व विद्युत के जर्जर तार हादसों को न्योता दे रहे हैं. टेढे हो चुके पोल पर लुंज-पुंज व पुराने तार से 11 हजार व 440 वोल्ट का करंट दौड़ता है. विभागीय लापरवाही के कारण जिले […]

लापरवाही . जिले में विद्युत के जर्जर तार व पोल दे रहे हादसों को न्योता

जिले में टूट हुए पोल व विद्युत के जर्जर तार हादसों को न्योता दे रहे हैं. टेढे हो चुके पोल पर लुंज-पुंज व पुराने तार से 11 हजार व 440 वोल्ट का करंट दौड़ता है. विभागीय लापरवाही के कारण जिले में विद्युत आपूर्ति मौत का कारोबार बनता जा रहा है.
मधेपुरा : जिले में टूट हुए पोल व विद्युत के जर्जर तार पुरवा पछीया हवा के हल्के थपेड़ों को भी झेल पाने में असमर्थ है. इसकी एक छोटी सी बानगी पिछले दिनों विद्युत विभाग के मधेपुरा कार्यालय में देखी गयी.
जब हवा बहने के साथ ही विद्युत विभाग में ट्रांसफर्मरों में आग लग गयी थी. दरअसल पछिया हवा में बिजली तार के आपस में टकराने से चिंगारी निकल रही थी. धीरे धीरे चिंगारी ने आग का रूप धारण कर लिया और विद्युत विभाग में ठीक करने के लिए रखे हुए ट्रांसफर्मरों में आग पकड़ ली थी. वहीं पिछले वर्ष ही जिला मुख्यालय के रजिस्ट्री कार्यालय के पास इन्ही पुराने कमजोर तार के चलते बड़ा हादसा जन्म ले रहा था.
हालांकि वहां स्थानीय लोगों एवं दमकल कर्मियों की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया था. शहर का बाय पास, मुख्य पथ, पश्चिमी बायपास, बैंक रोड, साहुगढ रोड, भिरखी रोड आदि अन्य जगहों पर पुराना तार लटक रहा है. जिससे हर दम खतरे का अंदेशा बना रहता है. मालूम हो कि जिले में तारों को वर्षों से न तो बदला गया है और न ही टाईट किया गया है. प्राइवेट मिस्त्री की माने तो जिले भर में तार इतने पुराने हो गये हैं कि अगर इन्हें टाईट किया जाय तो तुरंत टूट जायेगा.
कॉलेज चौक और समाहरणालय के पास तो स्थिति और भी भयावह है. जिले वासियों की माने तो विद्युत विभागीय की लापरवाही के कारण कहीं भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. वही जर्जर वायर के कारण अक्सर विद्युत आपूर्ति भी बाधित होती है. कमजोर तार के चलते प्रतिदिन छोटी-मोटी घटना घर रही है. छात्र रूपेश कुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार, सौरभ कुमार आदि ने कहा कि जब विभाग समय पर उपभोक्ताओं से बिजली बिल का भुगतान करवाती है तो यह विभाग की जिम्मेवारी है कि वह उपभोक्ताओं को सुरक्षित और नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति करें. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद सबसे अधिक परेशानी छात्रों को होती है.
कॉलेज चौक पर स्थिति गंभीर
शहर के कॉलेज चौक पर विद्युत आपूर्ति की स्थिति काफी गंभीर है. यहां विभिन्न बिजली के खंभों पर वायर का मकर जाल बना हुआ है. कई खंभे भी जर्जर होकर जान लेवा बन चुका है. हालांकि यहां हाल के दिनों में वायर को टाइट किया गया है. लेकिन कनेक्शन वायरों के मकर जाल के कारण अक्सर खंभों पर सॉटसर्किट की समस्या बनी रहती है. जिस कारण उपभोक्ता परेशान है. साथ ही सॉट सर्किट के कारण टूट कर गिरने वाले वायर के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है.
पहले भी हो चुका है हादसा
विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शहर में कई घटना हो चुकी है. लेकिन अब तक विभाग के कार्यशैली में खास बदलाव नहीं आ सका है. शहर के पूर्वी बायपास रोड में दर्जनों वाहन के शोरूम खुले हुए है. लेकिन इस पथ पर भी कई जगह वायर पोल से लटके नजर आते है. कुछ दिन पूर्व हौंडा मोटरसाइकिल के शोरूम में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही आग लग गयी थी. शोरूम संचालक के तत्परता से आग पर काबू पाया गया था. लेकिन इस घटना में करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी थी. अभी भी पश्चिमी बायपास रोड के कई खंभों पर बांस के फटठों के सहारे 440 वोल्ट के वायर को बांध कर विद्युत आपूर्ति की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel