25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पवन रेखा देवी निर्विरोध बनीं मधेपुरा की प्रमुख

मधेपुरा : जिले के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण व प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव को लेकर शुक्रवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. मधेपुरा अनुमंडल के मधेपुरा एवं मुरलीगंज प्रखंड का डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा एवं बिहारीगंज प्रखंड का चुनाव व शपथ […]

मधेपुरा : जिले के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण व प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव को लेकर शुक्रवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. मधेपुरा अनुमंडल के मधेपुरा एवं मुरलीगंज प्रखंड का डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में एवं उदाकिशुनगंज अनुमंडल के ग्वालपाड़ा एवं बिहारीगंज प्रखंड का चुनाव व शपथ ग्रहण समारोह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.
इस दौरान सड़कों पर समर्थकों की भारी भीड़ देखी गयी. जिसके कारण समाहरणालय के आसपास जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी से चुनाव के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. झल्लू बाबू सभागार में दिन के 9 बजे मधेपुरा प्रखंड के नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का शपथ ग्रहण कराया गया. इसके बाद प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी. मौके पर मधेुपरा प्रखंड से पवन रेखा देवी निर्विरोध प्रखंड प्रमुख चुनी गयी.
वहीं उप प्रमुख पद के लिए चुनाव संपन्न कराया गया. जिसमें विजय घोषित किये गये जयकांत यादव ने मधेपुरा उप प्रमुख का ताज पहना. मालूम हो कि जयकांत यादव साहुगढ वन से दो बार मुखिया रह चुके है. साथ ही वे मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष के पद को सुशोभित कर चुके है. वर्तमान में जयकांत यादव कबड्डी संघ के जिलाध्यक्ष भी है. वहीं मुरलीगंज प्रखंड से रेणु देवी निर्विरोध उपप्रमुख चुनी गयी. मुरलीगंज प्रमुख पद के चुनाव में मनोज कुमार साह 15 मत से विजय घोषित किये और प्रमुख का ताज पहना. वहीं कला भवन में संपन्न ग्वालपाड़ा प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख के चुनाव में सरिता देवी प्रमुख बनी एवं पंकज कुमार उप प्रमुख चुने गये. बिहारीगंज प्रखंड का राकेश सिंह प्रमुख एवं कृष्णा यादव उपप्रमुख बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें