21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नप क्षेत्रों में बनेंगे एक हजार आवास

खुशखबरी . सबके लिए आवास योजना के तहत मिली स्वीकृति वर्ष 2015 से 2022 के दौरान शहरी गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने ‘सबके लिए आवास’ योजना की शुरुआत की है. यह मिशन बुनियादी मकान सहित तीस वर्ग मीटर के फर्शी क्षेत्रफल तक के आवासों के निर्माण में सहायता करेगा. इसके […]

खुशखबरी . सबके लिए आवास योजना के तहत मिली स्वीकृति

वर्ष 2015 से 2022 के दौरान शहरी गरीबों को आवास मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार ने ‘सबके लिए आवास’ योजना की शुरुआत की है. यह मिशन बुनियादी मकान सहित तीस वर्ग मीटर के फर्शी क्षेत्रफल तक के आवासों के निर्माण में सहायता करेगा. इसके तहत मधेपुरा नगर परिषद को एक हजार आवास बनवाने के लिए राशि भेजी जायेगी.
मधेपुरा : मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में सबके लिए आवास योजना के तहत प्रथम फेज में एक हजार आवास की सूची को सरकार ने स्वीकृति दे दी है. इस बाबत नगर विकास सह आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने कहा कि शीघ्र ही मधेपुरा नगर परिषद को एक हजार आवास के लिए राशि भेजी जायेगी.
केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित योजना में शहरी क्षेत्र के ऐसे लोगों को पक्का मकान उपलब्ध कराना है जिनके पास तीस वर्ग मीटर से छोटा पक्का घर है, निजी जमीन उपलब्ध है एवं सामाजिक- आर्थिक – जातीय जनगणना में उनका नाम शामिल है. इस मामले में मुख्य पार्षद विशाल कुमार बबलू ने बताया कि सभी वार्डों से आवास विहीन लोगों का चयन कर लिया गया है. पहले फेज में एक हजार लाभुकों की सूची नगर विकास विभाग को भेज दी गयी है. सबके लिए आवास योजना का लाभ लगातार लोगों को मिलेगा. अब तक नगर परिषद क्षेत्र में कुल 5400 आवेदकों ने आवेदन दिया है. इन आवेदकों का सर्वे भी कर लिया गया है.
सूची तैयार है,शीघ्र दी जायेगी राशि
मधेपुरा नगर परिषद द्वारा अथक परिश्रम कर सूची नगर विकास विभाग को जमा किया गया है. पहले फेज में एक हजार लाभुकों को राशि प्रदान की जायेगी. इसकी विस्तृत सूची तैयार है. शीघ्र ही राशि नगर परिषद को हस्तगत हो जायेगी. इसके बाद राशि वितरण आरंभ हो जायेगा.
– डाॅ विशाल कुमार बबलू, मुख्य पार्षद, नगर परिषद मधेपुरा
मधेपुरा नगर परिषद से प्राप्त सबके लिए आवास योजना की सूची के अनुरूप अनुमोदन प्रदान किया गया है. केंद्र सरकार से राशि भेजी जा रही है. शीध्र ही मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र में सबके लिए आवास योजना के तहत एक हजार मकान का निर्माण प्रारंभ हो जायेगा.
– चैतन्य प्रसाद, प्रधान सचिव, नगर विकास व आवास विभाग, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें