चौसा : चौसा प्रखंड के मौरसंडा पंचायत के पररिया मुसहरी वार्ड नंबर 11 में छतदार चबुतरा बनाने को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक सह विकास मित्र के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.विरोध-प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कि विकास मित्र किरण देवी पति मुन्ना राम के द्वारा कल्याण विभाग योजना के तहत एक वर्ष पूर्व से बन छतदार चबूतरा बनाया जाना था. चबूतरा निर्माण को लेकर विकास मित्र के द्वारा काम भी शुरू किया गया. लेकिन चबूतरा का काम सिर्फ कुर्सी तक ही सीमित रह गया.
Advertisement
आरोप . चबूतरा का नहीं हो रहा निर्माण ग्रामीणों का प्रदर्शन
चौसा : चौसा प्रखंड के मौरसंडा पंचायत के पररिया मुसहरी वार्ड नंबर 11 में छतदार चबुतरा बनाने को लेकर ग्रामीणों ने संवेदक सह विकास मित्र के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.विरोध-प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने कि विकास मित्र किरण देवी पति मुन्ना राम के द्वारा कल्याण विभाग योजना के तहत एक वर्ष पूर्व से बन […]
चबूतरा का निर्माण पांच लाख 99 हजार छह सौ रुपये की लागत से होना था. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास मित्र के द्वारा चबूतरा निर्माण कार्य की राशि निकाल लिया गया है. ग्रामीण मटुकी सहनी, डोहरू ऋषिदेव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश राम, जगदशीस सहनी, कपिलदेव सहनी, रामवती देवी, रेणु देवी, लहरी देवी, प्रमिला देवी, रेखा देवी, रवि कुमार, सहनी, प्रवीण कुमार आदि ने चबुतरा निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन दिये है. लेकिन बीडीओ के द्वारा इस ओर किसी प्रकार का पहल नहीं किया गया है.
ग्रामीणों ने कहा अगर चबूतरा का निर्माण होता तो यहां के लोगों को बैठने, आराम करने में काफी सुविधा होती. लेकिन विकास मित्र की लापरवाही के कारण पैसा निकासी के बावजूद भी चबूतरा का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. अगर जल्द चबुतरा निर्माण को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जायेगा तो हम ग्रामीण सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement