तेरा साथ है कितना प्यारा, कम लगता है....
मधेपुरा : तेरा साथ है कितना प्यारा, कम लगता है जीवन सारा… कुछ इसी अंदाज-ए-बयां में वेलेंटाइन वीक का समापन कोसी के इलाके में देखने को मिला. रविवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर शहर में गिफ्ट आइटम के साथ-साथ फूलों की डिमांड भी काफी बढ़ गयी. सुबह तक दुकान में दर्जनों की संख्या में […]
मधेपुरा : तेरा साथ है कितना प्यारा, कम लगता है जीवन सारा… कुछ इसी अंदाज-ए-बयां में वेलेंटाइन वीक का समापन कोसी के इलाके में देखने को मिला. रविवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर शहर में गिफ्ट आइटम के साथ-साथ फूलों की डिमांड भी काफी बढ़ गयी. सुबह तक दुकान में दर्जनों की संख्या में नजर आने वाले गुलाब शाम तक ढूंढने से भी नहीं मिला. अपने वेलेंटाइन के लिे गुलाब ढूंढने आया गंगजला का राकेश कहता है कि साल में एक दिन आता है,
जब आप अपने दिल के करीब रहने वाले व्यक्ति से अपनी भावनाओं का खुल कर इजहार कर सकते हैं. आप उसे इसका अहसास करा सकते हैं कि उनका साथ कितना प्यारा लगता है. भले ही महानगरों में यंगस्टर्स की भीड़ हर जगह नजर आ रही हो, लेकिन छोटे शहरों में भी मोहब्बत करने वालों की संख्या कम नहीं है.
स्थानीय मंदिर सहित अन्य जगहों पर पहले की अपेक्षा अब काफी अधिक संख्या में हाथों में हाथ डाले युवा जोड़े दिख जाते हैं, जो दुनियां से बेफिक्र अपने चाहने वाले के कंधे पर सर रखकर आने वाले कल को अपना बनाने का ख्वाब बुन चुके हैं. ज्ञात हो कि रोज डे, प्रपोज डे, प्रॉमिस डे, चॉकलेट डे व किस डे के बाद वेलेंटाइन डे का उत्साह व उमंग न्यू जेनेरेशन पर छाया रहा.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










