मधेपुरा : 67वें गणतंत्र दिवस को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है. तिरंगा झंडा से पूरा शहर पट गया है. हालांकि, हाड़कंपा देने वाली ठंड में स्कूली बच्चों को परेशानी होगी. शहर के सुभाष चौक, थाना चौक व विभिन्न जगहों पर तिरंगे की दुकानों पर स्कूली बच्चों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बाजार में 10-500 रुपये तक का झंडा उपलब्ध है. बदलते परिवेश में युवाओं के बीच तिरंगा टैटू लगाने की होड़ मची हुई है. इसके अलावे गांधी टोपी,
भारत माता का मुकुट, ट्री कलर की साड़ी व चूड़ियां भी युवा खरीद रहे हैं. खास कर स्कूली बच्चों के बीच महंगाई के बावजूद गणतंत्र दिवस को लेकर काफी उत्साह का माहौल है. उधर, रविवार को बीएन मंडल विवि परिसर में टीपी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने गणतंत्र दिवस परेड का पूर्वाभ्यास किया. इस दौरान विवि के परिसंपदा पदाधिकारी डाॅ शैलेंद्र कुमार, एनसीसी पदाधिकारी प्रो आरपी राजेश, कुलपति क निजी सचिव शंभु नारायण यादव सहित अन्य मौजूद थे.