ePaper

सघन सहभागिता योजना अभ्यास के तहत दिया प्रशक्षिण

23 Dec, 2015 6:36 pm
विज्ञापन
सघन सहभागिता योजना अभ्यास के तहत दिया प्रशक्षिण

आलमनगर : प्रखंड प्लानिंग टीम द्वारा आलमनगर उतरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में सघन सहभागिता योजना अभ्यास के तहत जीविका कर्मी,मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं इंदिरा आवास सहायक को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही पंचायत में वर्ष 2016-17 का मनरेगा वार्षिक कार्य योजना भी बनाई गई. सघन सहभागिता योजना अभ्यास के तहत प्रशिक्षक प्रखंड परियोजना […]

विज्ञापन

आलमनगर : प्रखंड प्लानिंग टीम द्वारा आलमनगर उतरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में सघन सहभागिता योजना अभ्यास के तहत जीविका कर्मी,मनरेगा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका एवं इंदिरा आवास सहायक को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही पंचायत में वर्ष 2016-17 का मनरेगा वार्षिक कार्य योजना भी बनाई गई.

सघन सहभागिता योजना अभ्यास के तहत प्रशिक्षक प्रखंड परियोजना प्रबंध जीविका के स्नेहिल सुमन ने उपस्थित जीविका कर्मी, समुदाय समन्यवकों सहित अन्य कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि सभी कर्मी अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए प्रशिक्षण के उपरांत लोगो को लाभान्वित करें. साथ ही दीन दयाल उपाध्याय कौशल ग्रामीण योजना के तहत गांव के 8 वीं पास लोगों को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा.

वहीं प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आलमनगर उतरी के वार्ड नंबर 7 में लोगों से उनकी परेशानी का अध्ययन कर उनके समाधान का उपाय ढूंढ़ा गया. वहीं मनरेगा के वार्षिक कार्य योजना के तहत मनरेगा कर्मी एवं वार्ड सदस्यों एवं मुखिया के देख रेख में प्रत्येक वार्ड का सर्वे कर योजना का चयन कर वार्ड का नजरी नक्शा बनाया गया.

प्रशिक्षण के दौरान आलमनगर उतरी मुखिया रंजन देवी,पंचायत समिति सदस्य शेखर मंडल, समुदाय समन्यवक रानी कुमारी, लवली कुमारी, श्वेता सुमन, फुलवती कुमारी, विमला कुमारी, रोजगार सेवक राजेश रंजन, संतोष कुमार,मनोज कुमार गुप्ता, मुनचुन कुमार, वार्ड सदस्य विमला देवी, इंदिरा आवास सहायक प्रेमशंकर, किसलय सेविका मधुमाला कुमारी, सोनी कुमारी सहित कई दर्जनों कर्मी मौके पर मौजूद थे.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar