मधेपुरा. मधेपुरा पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत लोगों के खोए व गुम हुए मोबाइल को वापस दिलाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लौटा दी. एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर तकनीकी शाखा व जिले के सभी थानों द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान 26 नवंबर बुधवार को 67 खोए/गुम हुए मोबाइल फोन को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मालिकों को एसपी कार्यालय में बुलाकर मोबाइल लौटाया. इन मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत 1,34,062 रुपये से अधिक बतायी गयी है. सभी मोबाइलों को पहचान सत्यापन के बाद उनके वास्तविक मालिकों को सौंप गया. एसपी ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार चलाया जा रहा है, जिसके तहत तकनीकी टीम मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर आवश्यक जांच करते हुये उन्हें बरामद करती है. एसपी ने लोगों से अपील की कि मोबाइल खोने पर तुरंत थाने में आवेदन दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. एसपी ने कहा कि चोरी-गुम हुये मोबाइल की बरामदगी से लेकर मालिक को सौंपने तक की प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ की जाती है. आने वाले दिनों में और भी मोबाइल बरामद कर लोगों को लौटाए जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

