सिंहेश्वर : मधेपुरा सिंहेश्वर के सुखासन पंचायत में अगहन पंचमी के शुभ अवसर पर आयोजित पांच दिवसीय मेला शनिवार को संपन्न हो गया . इस अवसर पर आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता को देखने पहुंचे सदर एसडीएम संजय कुमार निराला ने प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. इससे पहले मेला के अवसर पर आयोजित राम लीला का समापन शुक्रवार को हो गया.
वहीं शनिवार की रात देश के विभिन्न कोने से पहुंचे कलाकारों ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन जहां पड़ोसी देश नेपाल सहित विभिन्न राज्य के महिला पहलवान जोर आजमाइश करते हुए दो-दो हाथ करती दिखी. वहीं नेपाली महिला पहलवानों के दावं पेच को देख कर दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया.
प्रतियोगिता में नेपाल सहित उत्तर प्रदेश, बंगाल झारखंड, दिल्ली, बनारस एवं बिहार के विभिन्न जिलों के महिला व पुरूष पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम ने कहा कि मेला में जहां मनोरंजन के साथ-साथ हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझने का मौका मिलता है वहीं खेल के मैदान से मानव में शारीरिक, मानसिक और सामाजिक चेतना जागृत होती है.
पूर्व प्रमुख उपेंद्र नारायण यादव ने कहा कि कोसी क्षेत्र में अच्छे और प्रतिभावान खिलाडि़यों की कोसी के इलाके में कमी नहीं है. उन्होंने अगहन पंचमी के धार्मिक महत्व को समझाते हुए लोगों से रीति निभाने के दौरान कुरीति से दूर रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि दो नदियों के संगम पर वैसे तो यह मेला वर्षों से लगाया जाता रहा है लेकिन हाल के कुछ वर्षों से हम ग्रामवासी बालिका शिक्षा और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेला का आयोजन करते हैं.
इस अवसर पर सिंहेश्वर व्यापार संघ के हरि प्रसाद टेकरीवाल, उप प्रमुख राजेश कुमार झा, वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, मेला कमेटी के अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, मुकेश कुमार मुन्ना,सचिव शिव चंद्र चौधरी, कोषाध्यक्ष संजय मेहता, सियाराम यादव, अनिल यादव, रूपेश कुमार, संजय कुमार, उमेश कुमार, अरविंद कुमार, ओम प्रकाश कुमार, खेल शिक्षक अभिमन्यु कुमार, जिला सचिव गुलशन कुमार, विक्की कुमार, नरेश कुमार, नेहरू कुमार, राहुल कुमार, सहित मेला कमेटी के दर्जनों सदस्य एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे.