31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के साथ खेल कूद भी अनिवार्य: डीएम

पढ़ाई के साथ खेल कूद भी अनिवार्य: डीएम फोटो – मधेपुरा 4कैप्शन – कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं होली क्रॉस स्कूल की छात्राएं.फोटो – मधेपुरा 5कैप्शन -प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि. प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिला मुख्यालय के शास्त्री नगर वार्ड नंबर 19 स्थित होली क्रॉस स्कूल में रविवार को सात दिवसीय बाल कला उत्सव कार्यक्रम […]

पढ़ाई के साथ खेल कूद भी अनिवार्य: डीएम फोटो – मधेपुरा 4कैप्शन – कार्यक्रम प्रस्तुत करतीं होली क्रॉस स्कूल की छात्राएं.फोटो – मधेपुरा 5कैप्शन -प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि. प्रतिनिधि, मधेपुरा. जिला मुख्यालय के शास्त्री नगर वार्ड नंबर 19 स्थित होली क्रॉस स्कूल में रविवार को सात दिवसीय बाल कला उत्सव कार्यक्रम का भव्य आगाज किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने दीप प्रज्वलित कर व गुब्बारा उड़ा कर किया. मौके पर डीएम ने छात्रों को पठन पाठन के अलावा खेल कूद एवं अन्य विद्याओं में भी प्रयत्नशील रहने की सलाह दी. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, आर्ट एंड क्राप्ट प्रतियोगिता, पाक कला , सिलाई कटाई , पर्यावरण संरक्षण, नाट्य कला सहित 12 विद्याओं की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. मौके पर छात्रों ने अभिनंदन पत्र पढ़ कर अतिथियों का स्वागत किया. वहीं विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसके बाद छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुति दी. जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा अरूण कुमार मंडल एवं डा मिथलेश कुमार एवं विद्यालय की प्राचार्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर प्रस्तुति दी. इस दौरान खेल कूद प्रतियोगिता प्रारंभ किया गया. जिसमें रिले रेस, कबड्डी, खो खो प्रतियोगिता के अलावा सौ मीटर दौर प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर निर्णायक मंडली ने प्रतियोगिता का परिणाम जारी किया. जारी परिणाम के अनुसार खो खो बालिका वर्ग में पायल, अभिलाषा एवं उन्नति विजेता बनी. वहीं कबड्डी बालिका वर्ग में पायल, ऋृचा, पूजा, प्रिया रमण, नेहा भारती, रेशमी एवं ऋृषु विजेता बनी. कार्यक्रम के दौरान आर्ट क्राप्ट में स्मार्ट सिटी एवं मेरे सपनों का शहर मधेपुरा सराहनीय रहा. नाटक में मैरेज इंटरव्यू की प्रस्तुति ने दर्शकों को हंसाते हंसाते लोट पोट कर दिया. वहीं अनोखी शादी नाटक में अंशु रिया, खुशी, करीना, कोमल, नेहा भारती ने बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान छोटी छोटी बच्चियों द्वारा प्रस्तुत नृत्य को जिला पदाधिकारी ने खूब सराहा. मौके पर डा अरूण कुमार मंडल ने छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की नसीहत दी. विद्यालय की प्राचार्य वंदना कुमारी ने विद्यालय का वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि छात्रों को बहुमुखी प्रतिभाशाली बनाने के लिए हर विद्याओं में प्रशिक्षण हेतु विद्यालय प्रशासन कृतसंकल्पित है. कार्यक्रम में एंकर की भूमिका सोनालिका सुमन एवं श्रृीमी राज ने किया. वहीं धन्यवाद ज्ञापन चंदा सिंह ने किया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में अभिभावक के साथ साथ छात्र – छात्राएं मौजूद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें