29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदलने लगी है सिंहेश्वर मंदिर परिसर की सूरत

बदलने लगी है सिंहेश्वर मंदिर परिसर की सूरत फोटो – मधेपुरा 03 कैप्शन – सिंहेश्वर मंदिर परिसर में दुकानों को हटाने के बाद चल रहा सौंदर्यीकरण कार्य – सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित शिव गंगा तालाब का किया जा रहा सौंदर्यीकरण प्रतिनिधि सिंहेश्वर, मधेपुरा. सिंहेश्वर मंदिर परिसर को सुंदर बनाने की दिशा में सिंहेश्वर मंदिर न्यास […]

बदलने लगी है सिंहेश्वर मंदिर परिसर की सूरत फोटो – मधेपुरा 03 कैप्शन – सिंहेश्वर मंदिर परिसर में दुकानों को हटाने के बाद चल रहा सौंदर्यीकरण कार्य – सिंहेश्वर मंदिर परिसर स्थित शिव गंगा तालाब का किया जा रहा सौंदर्यीकरण प्रतिनिधि सिंहेश्वर, मधेपुरा. सिंहेश्वर मंदिर परिसर को सुंदर बनाने की दिशा में सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति ने काम शुरू कर दिया है. इन दिनों शिव गंगा तालाब को सुंदर बनाने के साथ – साथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आधारभूत संरचना विकसित करने की दिशा में काम चल रहा है. गौरतलब है कि मंदिर न्यास समिति में कुछ नये सदस्यों के शामिल होने के बाद सकारात्मक कार्यों में काफी तेजी आयी है. समिति के व्यवस्थापक महेश्वर सिंह ने बताया कि न्यास के सचिव सह अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला के निर्देश पर शिवगंगा तालाब के पश्चिम दिशा में वर्षों पहले बनाये गये कुछ दुकानों को तोड़ कर हटा दिया गया है. इनमें मौजूद दुकानदारों को बड़ी धर्मशाला में जगह दे दी गयी है. दुकान तोड़ने से पहले युद्ध स्तर पर बड़ी धर्मशाला में बनी दुकानों को तैयार किया गया. इन दुकानों को हटाने के बाद शिव गंगा तालाब का पश्चिमी घाट से मंदिर का साक्षात दर्शन किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसके बाद तालाब के पूर्वी घाट की तरफ गड्ढे को भर कर वहां भी निर्माण कराया जाना है. — पर्याप्त संख्या में होंगे शौचालय — न्यास के सदस्य सरोज सिंह ने बताया कि शिव गंगा तालाब के पश्चिम- दक्षिण छोर पर श्रद्धालु अक्सर मूत्र त्याग कर देते हैं. इसके कारण तालाब के घाट पर गंदगी और दुर्गंध बना रहता था. अब यहां से दुकानें हटाने के बाद मूत्राशय का निर्माण कराया जायेगा. वहीं पश्चिम – उत्तर कोने पर बने शौचालय को चालू कराया जायेगा ताकि श्रद्धालुओं को परेशान न हो. उन्होंने कहा कि नये निर्माण में यह ध्यान रखा जायेगा कि शौचालय भी पर्याप्त संख्या में बनायी जाये ताकि धार्मिक स्थल की पवित्रता बनी रहे. शिवरात्रि मेला से पहले मंदिर का सौंदर्यीकरण प्राथमिकता में शामिल है. — ओवर हेड वाटर टावर बनना जरूरी –मंदिर परिसर में पेय जल और शौचालय आदि के लिए जल की आपूर्ति हमेशा बनाये रखने के लिए एक ओवर हेड वाटर टावर भी बनाया जाना चाहिए. इसके बारे में स्थानीय कुंदन कुमार कहते हैं कि मंदिर परिसर को कई सेक्टर में बांट कर सेक्टर वार शौचालय और पेय जल आपूर्ति की व्यवस्था होनी चाहिए. हर जगह मोटर लगा कर जलापूर्ति करना न केवल महंगी व्यवस्था होगी बल्कि अव्यावहारिक भी होगा. गौरतलब है कि काफी पहले मंदिर परिसर स्थित दुर्गा मंदिर के पास ओवरहेड टैंक बनाया गया था. इस टैंक से श्रद्धालुओं को पेय जल मुहैया कराया जाता था. लेकिन वर्तमान में मंदिर में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. लोग पेय जल और पैर धोने के लिए चापाकल पर निर्भर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें