उदाकिशुनगंज : प्रखंड अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय मधुबन मुसहरी के प्रधान शिक्षिका पूनम कुमारी पर विभागीय निर्देश की अवहेलना करने के आरोप में अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ किया गया है.
जानकारी हो कि क्षेत्रीय उप निदेशक कोसी प्रमंडल सहरसा के पत्रांक 2094 दिनांक 23.11.2015 के आदेशानुसार इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विंदेश्वरी साह को पत्रांक 398 दिनांक 21.11.2015 को विभागीय लापरवाही के आरोप में सहायक शिक्षिका पिंकी कुमारी को वेतन निर्धारण एवं सेवा पुस्तिका पर हस्ताक्षर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया था. लेकिन प्रधान शिक्षा पूनम कुमारी लगातार सभी वरीय पदाधिकारी के आदेश का अवहेलना करती रही.
क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक कोसी सहरसा के आदेश के अनुपालन करने एवं उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना करने के आरोप में अविलंब उक्त विद्यालय के अन्य शिक्षक को संपूर्ण प्रभार देने का आदेश निर्गत किया गया है.
बीइओ बिंदेश्वर साह ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश पर प्रधान शिक्षिका पूनम कुमारी पर अनुशासनिक कार्रवाई अविलंब की जायेगी. विद्यालय के सहायक शिक्षिका पिंकी कुमारी को शीघ्र सभी प्रभार दिये जाने की कार्रवाई की जा रही है.