Advertisement
प्रभारी डीएम ने किया बीडीओ से दुर्व्यवहार
जिले के प्रभारी डीएम अबरार अहमद कमर द्वारा शुक्रवार को बैठक के दौरान बिना किसी कारण पुरैनी प्रखंड की महिला बीडीओ रीना कुमारी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला बीडीओ के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना से आक्रोशित बैठक में उपस्थित जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ ने बैठक […]
जिले के प्रभारी डीएम अबरार अहमद कमर द्वारा शुक्रवार को बैठक के दौरान बिना किसी कारण पुरैनी प्रखंड की महिला बीडीओ रीना कुमारी के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला बीडीओ के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना से आक्रोशित बैठक में उपस्थित जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ ने बैठक का बहिष्कार कर प्रभारी डीएम को महिला अधिकारी से माफी मांगने की मांग करने लगे.
मधेपुरा : प्रभारी डीएम द्वारा किये गये दुर्व्यवहार से व्यथित बीडीओ रीना कुमारी ने बताया कि इससे पूर्व भी प्रभारी डीएम ने उनके साथ बदतमीजी की. शुक्रवार की घटना को लेकर वह मुख्यमंत्री सहित महिला आयोग में शिकायत करेंगी.
वहीं बिहार ग्रामीण विकास सेवा संघ के अधिकारियों ने कहा कि इस मामले को लेकर बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन में शिकायत दर्ज करवा कर प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अबरार अहमद कमर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा. संघ ने जिला पदाधिकारी मो सोहैल के आने तक प्रभारी डीएम की सभी बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया. इस दौरान उपस्थित सभी अधिकारियों ने कहा कि कार्यालय का कार्य किया जायेगा.
दुर्व्यवहार की घटना के बाबत महिला बीडीओ को शुक्रवार को झल्लु बाबू सभागार में विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर बैठक आयोजित होने की सूचना मिली थी. जिले से बैठक में भाग लेने का निर्देश प्राप्त हुआ था. तीन बजे वह बैठक कक्ष में उपस्थित हो गयी.
इस दौरान जिले के सभी बीडीओ अंचलाधिकारी थानाध्यक्ष अधिवक्ता, सहित अन्य अधिकारी भी बैठक कक्ष में उपस्थित थे. करीब 03:45 मिनट पर प्रभारी डीएम पहुंचे और अपनी कुर्सी पर बैठते ही पुरैनी बीडीओ की तरफ उंगली उठाते हुए पूछने लगे कि तुम कौन हो.
जब बीडीओ ने अपना परिचय दिया तो डीएम तैश में आ गये और चिल्लाते हुए महिला बीडीओ को बैठक से उठ कर जाने के लिए कहा. प्रभारी डीएम के इस रवैये से खौफजदा होकर महिला बीडीओ बैठक से बाहर निकली गयी. इस दौरान सभा कक्ष में उपस्थित जिले के अन्य बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, मणिमाला कुमारी, मिथिलेश बिहारी वर्मा, अजीत कुमार, अरविंद कुमार, अनुरंजन कुमार, तेजप्रताप त्यागी, मिन्हाज आलम भी महिला अधिकारी के साथ हुए दुर्व्यवहार से आहत होकर बैठक का बहिष्कार कर सभा कक्ष से बाहर निकल गये.
पहले भी की थी बदतमीजी
सभा कक्ष के बाहर सभी बीडीओ के सामने पुरैनी बीडीओ रीना कुमारी ने बताया कि गत तीन नवंबर को विधान सभा चुनाव के दौरान एक वाहन को रीलिज करने को लेकर एडीएम सह वर्तमान प्रभारी डीएम ने मोबाइल पर बात करने के दौरान बदतमीजी की थी. लेकिन सिनियर अधिकारी समझ कर महिला अधिकारी चुप रह गयी थी.
रवैये से अन्य अधिकारी भी आहत
शुक्रवार को बैठक के दौरान महिला अधिकारी के साथ प्रभारी डीएम अबरार अहमद कमर द्वारा किये गये दुर्व्यवहार से बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारी भी सकते में हैं. नाम नहीं छापने की शर्त पर बैठक में उपस्थित कई पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रभारी डीएम का महिला अधिकारी के प्रति रवैया हैरान करने वाला था. डीएम के इस व्यवहार से बैठक में उपस्थित अन्य विभाग के अधिकारी भी हैरान थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement