12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुख्यात पिंटू यादव के जमानत पर निकला जुलूस

कुख्यात पिंटू यादव के जमानत पर निकला जुलूस फोटो – मधेपुरा 23कैप्शन – जुलूस के दौरान लोगों का अभिवादन करता पिंटू यादव. — गरीबों, शोषितों के लिए लड़ा तो अपराधी घोषित किया गया — — युवाओं के हक के लिए लड़ता रहा हूं आगे भी लड़ता रहूंगा — — 54 मामलों में से 34 मामलों […]

कुख्यात पिंटू यादव के जमानत पर निकला जुलूस फोटो – मधेपुरा 23कैप्शन – जुलूस के दौरान लोगों का अभिवादन करता पिंटू यादव. — गरीबों, शोषितों के लिए लड़ा तो अपराधी घोषित किया गया — — युवाओं के हक के लिए लड़ता रहा हूं आगे भी लड़ता रहूंगा — — 54 मामलों में से 34 मामलों में हो चुके है बरी — प्रतिनिधि, मधेपुरा. कुछ वर्ष पूर्व तक कोसी और सीमांचल प्रमंडल की पुलिस के चुनौती माने जाने वाले कुख्यात पिंटू यादव के जमानत पर जेल से मुक्त होने पर समर्थकों ने बुधवार को शहर में जुलूस निकाला. इस दौरान समर्थकों को पिंटू यादव को फुल माला से लाद दिया और गुलाल उड़ाते हुए गाजे बाजे के साथ शहर में भ्रमण किया. ज्ञात हो अपराध की दुनिया के बेताज बादशाह के रूप में चर्चित पिंटू यादव पर मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया सहित अन्य जिला में कुल 54 संगीन मामले दर्ज थे. लेकिन अपनी शादी के बाद पिंटू गोपनीय तरीके से भागलपुर जिले में नाम बदल कर सादगीपूर्ण जीवन जी रहा था. शादी के बाद इसने अपराध की दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह दिया था. वर्ष 2012 में मधेपुरा के तत्कालीन एसपी वरूण कुमार सिन्हा जाल बिछा कर पिंटू यादव को भागलपुर से गिरफ्तार कर मधेपुरा लाया और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था. सूत्रों की माने तो 54 मुकदमा में से 34 मामलों में पिंटू बरी हो चुका है. वहीं 20 अन्य मामलों में भी जमानत मिलने के बाद मंगलवार को जेल से रिहा किया गया. जुलूस के दौरान पिंटू यादव ने कहा कि गरीबों को शोषितों की लड़ाई लड़ने के कारण उसे अपराधी घोषित किया गया. न्यायपालिका निष्पक्ष हो कर न्याय कर रही है. सक्रिय राजनीति में शामिल होने की घोषणा करते हुए पिंटू ने कहा कि समाजवादी विचारधारा के तहत समाज के विकास योगदान देंगे. सभी जाति सभी मजहब के पिछड़ों और गरीबों के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. युवाओं के हित के लिए पहले भी लड़ता रहा हूं आगे भी लड़ता रहूंगा. ज्ञात हो कि पिंटू यादव की पत्नी अभिलाषा कुमारी जिला परिषद सदस्या हैं. मौके पर सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड के प्रमुख मनोज यादव, मनीष यादव, बबलू यादव, भानू प्रताप, केशव यादव, मिथुन कुमार, नीरज यादव, पिंटू यादव सहित सैकड़ों समर्थक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel