शराब बंदी को लेकर प्रशासन सख्त
मधेपुरा : पांचवें चरण व अंतिम चरण में गुरूवार को होने वाले बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकस है. शांतिपूर्ण माहौल चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के सभी शराब की दुकान बंद रहेगी. इस दौरान शराब बेचने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक केशव झा ने बताया कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से ही जिले में शराब बंदी रहेगी.