बेलहर : थाना क्षेत्र में अवैध बालू उठाव कर बेचने का अंधा जारी है. शुक्रवार को पुलिस ने अवैध बालू बेचने के आरोप में एक बालू लदा ट्रैक्टर कर लिया. ट्रैक्टर बदुआ नदी के बधुनियां घाट से बिना चलान के ही बालू उठाव कर रहा था.
इस संबंध में थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिना चलान के बालू गाड़ी जब्त कर खनन विभाग को सूचना दे दी गयी है. विभाग के लोगों द्वारा मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. ज्ञात हो कि लगातार बेलहर में बालू माफिया द्वारा अवैध रूप से बालू करने से चांदी काट रहे है तथा सरकार के राजस्व को चुना लगा रहा है.