35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय कार्य का अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार

निचली अदालत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बिहार राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कारप्रतिनिधि, मधेपुराबिहार राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं न्यायालय कार्य का बहिष्कार कर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर जिला बार काउंसिल के वरीय उपाध्यक्ष शंभुनाथ शर्मा की अध्यक्षता में […]

निचली अदालत में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बिहार राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने किया कार्य का बहिष्कारप्रतिनिधि, मधेपुराबिहार राज्य बार काउंसिल के आह्वान पर बुधवार को व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ताओं न्यायालय कार्य का बहिष्कार कर आक्रोश व्यक्त किया. मौके पर जिला बार काउंसिल के वरीय उपाध्यक्ष शंभुनाथ शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें शामिल सभी अधिवक्ताओं ने कहा कि निचली अदालत में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण न्याय प्रक्रिया जटिल हो रही है. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए निचली अदालत में अधिवक्ताओं की निगरानी आवश्यक है. बैठक के दौरान अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. मौके पर काउंसिल के प्रधान सचिव कृत नारायण यादव, संयुक्त सचिव सदानंद यादव, निगरानी संयोजक लाल बहादुर सिंह, कोषाध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, पूर्व प्रधान सचिव जवाहर झा, अनिल कुमार वर्मा, विजेंद्र नारायण आर्य, सोहन लाल गुप्ता, भोला दास, प्रदीप नारायण यादव, दिलीप कुमार भगत अधिवक्ताओं ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर व्यवहार न्यायालय के सभी अधिवक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें